रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | अनुविभागीय मुख्यालय पिछोर में विगत 15 दिनों से चल रहा किसानों का अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को भी जारी रहा। जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी के नेतृत्व में किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की। किसानों की मांगों की अनदेखी से नाराज आंदोलनकारियों ने 7 जनवरी को प्रशासन की अर्थी रैली निकालने की घोषणा की थी। रैली की तैयारियों के साथ ही अस्थि विसर्जन और त्रयोदशी तक का पूरा कार्यक्रम भी तय कर लिया गया था।
प्रशासनिक अधिकारियों पर बढ़ते दबाव के चलते सोमवार को एसडीएम शिवदयाल धाकड़, जनपद सीईओ और विभिन्न विभागों के अधिकारी धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद किसानों ने अर्थी रैली स्थगित कर दी, लेकिन उनका धरना अभी भी जारी है।
किसानों की प्रमुख मांगें और समस्या :
पिछोर अनुविभाग में राजस्व विभाग, बिजली कंपनी, वन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और पशुपालन विभाग से जुड़ी समस्याएं किसानों को लंबे समय से परेशान कर रही हैं। किसान इन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर 23 दिसंबर 2024 से एसडीएम कार्यालय परिसर में धरना दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि राजस्व से जुड़े मामलों का निपटारा नहीं हो रहा है, जिससे उन्हें मानसिक और आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।
गोशालाओं की दयनीय स्थिति :
किसानों ने बताया कि पिछोर क्षेत्र में कुल 46 गोशालाएं हैं, लेकिन इनमें से केवल 3 ही संचालित हैं। आवारा पशुओं के कारण फसलें तबाह हो रही हैं। किसान गोशालाओं को सुचारू रूप से चलाने की मांग कर रहे हैं ताकि उनकी फसलें सुरक्षित रह सकें। धरना स्थल पर एक सौ से अधिक किसान एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी?
एसडीएम शिवदयाल धाकड़ और अन्य विभागीय अधिकारियों ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। हालांकि, किसानों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाए जाते, धरना जारी रहेगा।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
257