रिपोर्ट-राजू अतुलकर
भोपाल | शनिवार शाम भोपाल पुलिस ने एक व्यापक ऑपरेशन के तहत शहर के विभिन्न स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर 68 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया। इन केंद्रों पर देह व्यापार के संचालन की शिकायतें मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, शराब की बोतलें और शक्तिवर्धक दवाइयां बरामद की।
पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर यह विशेष अभियान एमपी नगर, बागसेवनिया और कमला नगर के इलाकों में चलाया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीमों ने मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर, नक्षत्र स्पा, नाहरे स्पा सेंटर, ताज स्पा और ग्रीन वैली स्पा सेंटर समेत 15 स्पा सेंटर्स पर रेड की।
-
स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था अवैध धंधा, पुलिस ने 68 को दबोचा
-
भोपाल में देह व्यापार का पर्दाफाश, पुलिस ने 15 स्पा सेंटरों पर मारा छापा
-
एमपी नगर से बागसेवनिया तक पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, आपत्तिजनक सामग्री जब्त
-
250 पुलिसकर्मियों की संयुक्त कार्रवाई, स्पा सेंटरों से शराब और शक्तिवर्धक गोलियां बरामद
-
भोपाल: स्पा सेंटर मालिकों ने रेड के बाद दुकानों पर ताले लगाए, कई फरार
22 महिलाएं और 18 पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए
ग्रीन वैली स्पा सेंटर पर छापेमारी के दौरान 22 महिलाएं और 18 पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। पुलिस को यहां शराब और अन्य संदिग्ध वस्तुएं भी मिलीं। रेड की खबर सुनकर कई स्पा सेंटर संचालक अपनी दुकानों को बंद करके फरार हो गए।
250 पुलिसकर्मियों का समन्वित अभियान :
एडिशनल डीसीपी मुख्तार कुरैशी ने बताया कि अभियान में क्राइम ब्रांच और संबंधित थानों के 250 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हुए। यह रेड शाम 6 बजे शुरू हुई और विभिन्न स्थानों पर चलाए गए। कुछ स्थानों पर पुलिस को स्पा सेंटर बंद मिले, जो कार्रवाई की सूचना पहले ही प्राप्त कर चुके थे।
स्पा सेंटरों में अवैध गतिविधियों का केंद्र :
पुलिस जांच में यह सामने आया कि इन स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध देह व्यापार का संचालन किया जा रहा था। क्राइम ब्रांच ने पहले 10 स्पा सेंटर्स पर छापा मारा, जिनमें से 5 केंद्र ऐसे थे जहां स्पष्ट रूप से सेक्स रैकेट चल रहा था।
शहर के कई इलाकों में दबिश :
छापेमारी के दौरान मिसरोद थाना क्षेत्र के एक मॉल में भी जांच की गई, लेकिन वहां सभी स्पा सेंटर्स बंद पाए गए। पुलिस ने यह भी पाया कि रेड के डर से कई स्पा मालिक अपने कारोबार को तुरंत बंद कर भाग गए।
भोपाल पुलिस की इस कार्रवाई ने शहर में स्पा सेंटर्स के नाम पर चल रहे अवैध कार्यों पर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस तरह के अभियानों से गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम लगाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
273