शब्द शिल्पी : नया साल नया संकल्प – हम बने एक आदर्श नागरिक

SHARE:

साथियों मैं जब किसी विद्यालय में जाती हूं तब विद्यार्थियों से अवश्य पूछती हूं कि :
आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हो ?
तब कुछ होशियार विद्यार्थी तो बोल देते हैं कि-
“मैं डाक्टर बनूंगा, मैं इंजीनियर बनूंगा, मैं शिक्षक बनूंगा “इत्यादि । लेकिन बहुत सारे विद्यार्थी जिनका कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं होता, वे सिर्फ यह बोल देते हैं कि –
“हम एक आदर्श नागरिक या भला इंसान बनना चाहते हैं।”
फिर मैं उन्हें पूछती हूं कि –
आदर्श नागरिक या भला इंसान किसे कहते हैं ? तब वे पुनः चुप हो जाते हैं।
इसलिए मैंने एक आदर्श नागरिक या भले इंसान की विभिन्न कुछ खास विशेषताओं को लिपिबद्ध किया है । वे इस प्रकार है-
धार्मिक रूप से आदर्श व्यक्ति :

  • सदैव ऐसा मानता है कि मेरा ईष्ट प्रत्येक क्षण मेरे साथ ही है और वह मेरे प्रत्येक कार्य पर नजर रख रखते हुए कर्मानुसार ही फल देता है। अर्थात भलाई और नेकी का नाम ही भगवान है।
  • सभी संप्रदायों के ईष्ट एक ही है लेकिन अपनी – अपनी समझ, जानकारी व आदत के अनुसार अलग-अलग नामों से पुकारते हैं।
  • साम्प्रदायिक भेदभाव नहीं करता अपितु सर्वधर्म समभाव रखता है।
  • पाखंड व अंधविश्वास में विश्वास नहीं करता है।
  • प्रेम-परोपकार, दया-दान, सहिष्णुता और सहयोग इत्यादि में रूचि लेता है और इनका प्रचार – प्रसार भी करता है ।
  • इंसानियत को ही अपना धर्म समझता है और प्रत्येक प्राणी मात्र पर दया करता है।

सामाजिक रूप से आदर्श नागरिक कौन ? 

  • समाज में किसी के साथ भी किसी भी  प्रकार भेदभाव नहीं करता है।
  • सबको समान दृष्टि से देखता है ।
  • दुर्बल व दरिद्र पर दया करता है और उनको साथ व सहयोग देता है।
  • समाज में प्रेम से रहता है और एक – दूसरे का सहयोग करता है।
  • सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए सदैव तत्पर रहता है, साथ ही इसमें साथ व सहयोग भी प्रदान करता है।
आर्थिक रूप से आदर्श नागरिक कौन ? :

  • सदैव आत्मनिर्भर होता है अथवा बनने का प्रयास करता है।
  • सदा अपने कार्य के प्रति समर्पित रहता है।
  • सदैव ईमानदारी की कमाई करता है।
  • जमाखोरी, रिश्वतखोरी व अवांछित ब्याज से परहेज़ करता है।
  • सदैव आय से कम खर्च खर्चा करता है।
  • लेनदेन का पूरा हिसाब-किताब रखता है।
  • उधार की चेष्टा नहीं करता और लिया तो समय पर लौटाता है।
  • पैसे का दुरपयोग नहीं करता है।
नैतिक रूप से आदर्श नागरिक :

 

  • सदैव सभ्य भाषा का प्रयोग करता है।
  • प्रत्येक व्यक्ति विशेषकर बड़ों और नारीशक्ति का आदर करता है व किसी का अपमान नहीं करता है।
  • किसी भी प्रकार का व्यसन नहीं करता है।
  • किसी भी प्रकार के अपराध न तो स्वयं करता है और न ही किसी से अपराध करवाता है या अपराध करने की प्रेरणा ही देता अपितु वह अपराध करने वालों को भी समझाता और आवश्यकता होने पर सजा भी दिलवाता है।
  • अपना प्रत्येक कार्य समयानुसार करता है ।
  • स्वानुशासन व शिष्टाचार का पालन करता है।
  • सदा सत्य व ईमानदारी के साथ रहता है।
  • अपने स्वास्थ्य व स्वच्छता का भी ध्यान रखता है।
  • पर्यावरण की भी रक्षा करता है व इस संदर्भ में भी लोगों को जागरूक करता है।
राजनैतिक रूप से आदर्श व्यक्ति :

  • संविधान व लोकतांत्रिक मूल्यों में आस्था रखता है।
  • अपने अधिकारों व कर्त्तव्यों के प्रति सजग रहता है।
  • हमेशा अपने मताधिकार का प्रयोग करता है।
  • अपना मत जाति – धर्म या पार्टी के आधार पर नहीं अपितु योग्य उम्मीदवार को देता है।
  • हमेशा लोगों की समस्या को मुद्दा बनाता है और उनके समाधान हेतु प्रयास करता है।
  • रिश्र्वत लेना और देना दोनों अपराध समझता है।
  • नेताओं की अंधभक्ति व चमचागिरी से दूर रहता है और वह अपना निर्णय अपने विवेकानुसार स्वयं करता है।

इसी के साथ आप सभी का आज का दिन उज्जवल और मंगलमय हो ।
विशेष : इसे सिर्फ पढ़ने का तब तक कोई फायदा नहीं जब तक आप इसे व्यवहारिक तौर पर अपने जीवन में नहीं अपनाते।

 


✍🏻 शब्द शिल्पी
“हर विचार को दें आकार, शब्द शिल्पी के साथ।”
शब्द शिल्पी” हमारे न्यूज पोर्टल का एक विशेष स्तंभ है, जहां लेखकों, विचारकों, कवियों, चिंतकों और विश्लेषकों के विचारों को मंच मिलता है। यह स्तंभ समाज, संस्कृति, राजनीति, साहित्य, और जीवन के विभिन्न पहलुओं पर लेखनी के माध्यम से संवाद को प्रोत्साहित करता है।
यदि आप अपनी लेखनी से समाज में जागरूकता लाना चाहते हैं या अपने विचारों को देश-दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं, तो हमें tejasreporter.digital@gmail.com पर लिखें।
हम आपके लेख और विचारों को प्रकाशित कर उन्हें व्यापक पाठकों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
आइए, अपने शब्दों से समाज को बदलें और नए विचारों की चिंगारी को हवा दें।
शब्द शिल्पी : लेखनी का मंच, आपकी अभिव्यक्ति का आधार
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!