रिपोर्ट-राकेश जैन
रायसेन | जिले में विगत दिनों एक अप्रिय घटना घटी, जब गढ़ी से गैरतगंज की ओर जा रही 11 जैन साध्वियों के साथ कुछ उपद्रवी तत्वों ने असभ्य व्यवहार किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही जैन समाज ने तत्परता से पुलिस को सूचना दी।
पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार और एसडीओपी श्रीमती प्रतिभा शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने अपनी सतर्कता और सक्रियता का परिचय देते हुए मात्र एक घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जैन समाज ने पुलिस प्रशासन की इस तत्परता और कर्मठता की सराहना करते हुए जिला कलेक्टर अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार, एसडीओपी श्रीमती प्रतिभा शर्मा, और पुलिस टीम के अन्य सदस्यों का सम्मान किया।
सम्मान समारोह में पुलिस टीम का अभिनंदन
श्री 1008 शांतिनाथ जिनालय में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में जिला जैन परिषद के अध्यक्ष गोपाल बंसल जैन और अन्य समाज के वरिष्ठजनों ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। पुलिस टीम के सदस्य संजीव त्यागी, कुलदीप पाठक, प्रशांत पटेल, दुर्गेश राजपूत, सुषमा धुर्वे, सीमा, और रितेश पाठक को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरविंद दुबे ने कहा, “पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने जिस तत्परता से कार्रवाई की, उससे समाज में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ा है।”
पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने भी जैन समाज के सम्मान को सराहते हुए कहा, “जैन समाज द्वारा पुलिस का जो मनोबल बढ़ाया गया है, वह हमें और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।”
कार्यक्रम का संचालन बरेली से आए अजय जैन ने किया। इस आयोजन में बरेली, गैरतगंज और गढ़ी से आए जैन समाज के अनेक सदस्य शामिल हुए। सभी ने मिलकर पुलिस प्रशासन की निष्ठा और तत्परता की सराहना की।
इस घटना और सम्मान समारोह ने न केवल पुलिस और समाज के बीच विश्वास को बढ़ाया है, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि जब समाज और प्रशासन एक साथ मिलकर कार्य करते हैं, तो सकारात्मक परिणाम अवश्य मिलते हैं।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
139