अच्छे काम पर सम्मान, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी – कलेक्टर चौधरी

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जनपद पंचायत पिछोर के प्रांगण में शनिवार को कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में ग्राम स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत, महिला-बाल विकास, स्वास्थ्य, मनरेगा, खाद्य एवं अन्य विभागों की योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो अधिकारी-कर्मचारी बेहतर कार्य करेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा, वहीं लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ विजय राज, एसडीएम ममता शाक्य, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ एन.एस. नरवरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर, जिला परियोजना अधिकारी महिला-बाल विकास डी.एस. जादौन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
होम डिलीवरी पर सख्त चेतावनी
कलेक्टर चौधरी ने महिला-बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में प्रसूताओं की होम डिलीवरी नहीं होनी चाहिए। आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेदारी है कि वे गर्भवती महिलाओं को पीएचसी और सीएचसी केंद्रों पर प्रसव के लिए अनिवार्य रूप से ले जाएं। उन्होंने चेताया कि यदि लापरवाही के चलते होम डिलीवरी में किसी नवजात की मृत्यु होती है, तो संबंधित कर्मचारी इसके लिए नैतिक रूप से जिम्मेदार माने जाएंगे।
उन्होंने दोनों विभागों को आपसी समन्वय और बेहतर कम्युनिकेशन बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय जानकारी शून्य त्रुटि (जीरो बैलेंस) की स्थिति में होनी चाहिए।
मनरेगा कार्यों में प्रगति पर नाराजगी

मनरेगा के अंतर्गत जॉब कार्ड एवं कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत महोबा डमरोंन, दरगवां एवं गुरूखुदवाया में 70 प्रतिशत से कम कार्य पाए जाने पर संबंधित सचिवों एवं रोजगार सहायकों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। वहीं 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाली पंचायत चंदाबनी और नावली की सराहना करते हुए अन्य पंचायतों को भी इसी तर्ज पर कार्य करने के निर्देश दिए।
एक बगिया मां के नाम’ योजना की समीक्षा
‘एक बगिया मां के नाम’ योजना की पंचायतवार समीक्षा के दौरान पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने पर विशेष जोर दिया गया। योजना की संतोषजनक जानकारी न देने पर पडोरा और भडोरा पंचायत के सचिवों को कलेक्टर ने फटकार लगाई।
आयुष्मान कार्ड और मातृत्व योजनाओं पर फोकस
कलेक्टर ने कहा कि पिछोर आकांक्षी ब्लॉक है, इसलिए 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनाए जाएं। समीक्षा में यह भी सामने आया कि प्रसूति सहायता एवं जननी सहायता योजना के अंतर्गत लगभग 544 गर्भवती महिलाएं अनमोल पोर्टल पर पंजीयन न होने के कारण लाभ से वंचित हैं। इस पर कलेक्टर ने महिला-बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग को संयुक्त रूप से तत्काल कार्रवाई कर परिणाम देने के निर्देश दिए।
अनुपस्थिति पर निलंबन के निर्देश
महिला-बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर मुस्कान की लगातार अनुपस्थिति एवं समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं बडेरा पंचायत के सचिव राधेलाल लोधी द्वारा संबल योजना में हितग्राही को लाभ न देने पर निलंबन प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया।
सीएम हेल्पलाइन, जन्म प्रमाण पत्र व खाद्य विभाग की समीक्षा
कलेक्टर ने पंचायत विभाग द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण पर संतोष जताया तथा मनरेगा के पुराने अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश सब इंजीनियरों को दिए। पंचायत सचिवों को जन्म प्रमाण पत्र समय-सीमा में जारी करने के भी निर्देश दिए गए।
खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान पात्रता पर्ची संबंधी शिकायतों पर चर्चा की गई। जिन पात्र व्यक्तियों के नाम पात्रता पर्ची में नहीं जुड़े हैं, उन्हें शीघ्र जोड़ने के निर्देश दिए गए।
स्पष्ट संदेश
बैठक के अंत में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने दो टूक कहा कि पंचायत सचिव एवं विभागीय कर्मचारी यदि ईमानदारी और जिम्मेदारी से कार्य करेंगे तो उन्हें सम्मानित किया जाएगा, लेकिन लापरवाही, अनुपस्थिति और उदासीनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विजय राज ने भी ग्राम पंचायतों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u