रिपोर्ट – पंडित अशोक शर्मा
मंडीदीप/रैसलपुर | मकर संक्रांति जैसे पवित्र और धार्मिक पर्व के अवसर पर रैसलपुर स्थित प्राचीन मंदिर परिसर में चोरों द्वारा की गई चोरी की घटना ने क्षेत्र में आक्रोश और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि समाज में बढ़ती गिरती नैतिकता और आस्था पर हो रहे प्रहार को भी दर्शाती है।

मंदिर के पुजारी संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वे प्रतिदिन की तरह शाम 7:30 बजे आरती कर 8:00 बजे अपने निज निवास नीमखेड़ा (जो मंदिर से लगभग 5 किलोमीटर दूर है) चले जाते हैं। मंदिर परिसर में केवल वहीं के पढियार दादा रात्रि में निवास करते हैं। रात्रिकाल में उन्हें किसी के आने-जाने की आहट हुई, नींद खुलने पर उन्होंने देखा कि चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।
चोर मंदिर से कीमती धार्मिक सामग्री चोरी कर ले गए। चोरी गई वस्तुओं में सोने के 5 छत्र शामिल हैं, जिनमें दो बड़े और तीन छोटे छत्र बताए गए हैं। इसके अलावा एक प्रतिमा पर स्थापित सोने का मुकुट, पीतल के सिंहासन, चांदी से बनी सामग्री तथा अन्य पूजा सामग्री भी चोरी कर ली गई। हालांकि दान पेटी भारी होने के कारण चोर उसे ले जाने में असफल रहे।
उल्लेखनीय है कि मंदिर क्षेत्र एकांत में स्थित है और अब तक यहां कोई बड़ी आपराधिक घटना नहीं हुई थी, इसी कारण सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगाए गए थे। लगभग 45 वर्ष पूर्व यहां मूर्ति चोरी की एक घटना अवश्य हुई थी, लेकिन उसके बाद से ऐसी कोई वारदात सामने नहीं आई थी।

जानकारी लगते ही मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश पटेल (निवासी बगरोदा) घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई । भोजपुर चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है जांच जारी है । ग्रामीणों के अनुसार के अनुसार, मकर संक्रांति जैसे शुभ और धार्मिक अवसर पर मंदिर में चोरी की घटना अत्यंत निंदनीय है। यह सवाल खड़ा करती है कि क्या यह कलयुग का प्रभाव है, जहां नीच मानसिकता वाले लोग अब मंदिर जैसे पवित्र स्थलों को भी नहीं बख्श रहे हैं।
ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर कड़ी सजा दी जाए तथा मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल





