कतिया समाज भोपाल का शपथ ग्रहण व मिलन समारोह संपन्न, किशन सूर्यवंशी रहे मुख्य अतिथि

SHARE:

रिपोर्ट:नेतराम पटेल/लक्ष्मी ओझा
भोपाल | कतिया समाज भोपाल द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह एवं समाज के परिवारों के मिलन समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम 11 जनवरी 2026, रविवार को भोपाल में आयोजित किया गया, जिसमें समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई। इसके पश्चात नवनिर्वाचित एवं नव-नियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ, जिसमें सभी पदाधिकारियों ने समाजहित में कार्य करने का संकल्प लिया।

मुख्य अतिथि रहे किशन सूर्यवंशी

इस अवसर पर मुख्य अतिथि किशन सूर्यवंशी, अध्यक्ष नगर निगम भोपाल रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में समाज की एकता, संगठन और शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि सामाजिक संगठनों की भूमिका समाज को सही दिशा देने में अहम होती है। उन्होंने कतिया समाज द्वारा किए जा रहे सामाजिक प्रयासों की सराहना की।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश भंसौर ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सविता भंसौर एवं  सी. एल. चौर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का समाज की ओर से सम्मान किया गया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

समारोह के दौरान बच्चों एवं बालिकाओं द्वारा नृत्य, गीत, कविता पाठ एवं भजन की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा। इसके साथ ही महिलाओं के कार्यक्रम एवं समाजिक गतिविधियों ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया।

परिवारों का मिलन समारोह

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के परिवारों को एक सूत्र में बांधना रहा। मिलन समारोह के माध्यम से आपसी परिचय, संवाद और सहयोग की भावना को मजबूत किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों एवं समाजजनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। आयोजन की सफलता में समाज के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
SURAJ MEHRA
Author: SURAJ MEHRA

साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u