25 वर्षों बाद ग्राम पिपरा में गूंजे जिनेन्द्र नाम के जयघोष भव्य श्री जिनेन्द्र विमानोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब जेसीबी से पुष्पवर्षा बनी आकर्षण का केंद्र

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | ग्राम पिपरा में 25 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद आयोजित श्री जिनेन्द्र विमानोत्सव ने पूरे क्षेत्र को धर्म, आस्था और भक्ति की अलौकिक अनुभूति से सराबोर कर दिया। भगवान पार्श्वनाथ के जयघोषों के साथ निकली भव्य शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं की सहभागिता रही। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं पर जेसीबी मशीन से की गई पुष्पवर्षा श्रद्धा का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रही थी, जो पूरे कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण बनी।
सुबह से ही ग्राम पिपरा में धार्मिक वातावरण बन गया था। मंदिर परिसर में विधिवत पूजन-अर्चन, शांतिधारा एवं धार्मिक अनुष्ठानों के पश्चात परंपरागत विधि-विधान से विमानोत्सव का शुभारंभ हुआ। जैसे ही भगवान जिनेन्द्र देव की सुसज्जित विमान शोभायात्रा ग्राम की प्रमुख सड़कों से होकर निकली, श्रद्धालु हाथों में ध्वज-पताकाएं लिए प्रभु भक्ति में लीन नजर आए। पूरे मार्ग पर “पार्श्वनाथ भगवान की जय” और “जिनेन्द्र भगवान की जय” के जयघोष गूंजते रहे।
भक्ति संगीत ने बांधा समां

विमान शोभायात्रा के दौरान जबलपुर से पधारीं सुश्री खुशी जैन ने विमान जी में अपने सुमधुर भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। उनके भावपूर्ण जैन भजनों ने वातावरण को और अधिक भक्तिमय बना दिया। भक्ति गीतों की मधुर स्वर लहरियों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए और पूरा मार्ग संगीतमय भक्ति से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने उनके भजनों की मुक्त कंठ से सराहना की।
इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बनने के लिए अहमदाबाद, खनियांधाना, बामौरकलां सहित आसपास एवं दूर-दराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में जैन समाज के श्रद्धालु ग्राम पिपरा पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों एवं बाहर से आए श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने आयोजन को अत्यंत भव्य स्वरूप प्रदान किया। ग्राम की गलियों और मुख्य मार्गों पर दिनभर धार्मिक उल्लास और चहल-पहल बनी रही।
विमानोत्सव के दौरान जैन समाज एवं जैनत्वं समाज के सदस्यों ने सामूहिक रूप से पूजन-अर्चन कर धार्मिक एकता का परिचय दिया। पूरे आयोजन में अनुशासन, शांति एवं व्यवस्था बनी रही। 25 वर्षों बाद पुनः आयोजित हुए इस विमानोत्सव को लेकर समाजजनों एवं ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कई श्रद्धालुओं ने इसे अपने जीवन का अविस्मरणीय एवं सौभाग्यपूर्ण क्षण बताया।
इन्द्र पदों का मिला सौभाग्य
ऋषभ जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पावन अवसर पर विभिन्न श्रद्धालु परिवारों को इन्द्र पदों का सौभाग्य प्राप्त हुआ—
सौधर्म इन्द्र – राजीव कुमार सिंघई परिवार
ईशान इन्द्र – राजकुमार एवं सुनील कुमार (पिपरा परिवार)
सानत इन्द्र – संजीव, ज्योति जैन, तान्या, तनिषा एवं आशिक सिंघई परिवार
माहेन्द्र इन्द्र – शीतलचंद जैन एवं चंदकुमार जैन परिवार
शांतिधारा का पुण्य लाभ
भगवान जिनेन्द्र की शांतिधारा का पुण्य लाभ राजकुमार, सुनील कुमार, गौरव, सुजल, श्रीमती सविता, रानी जैन, अदिति, सेजल, चाहत, कशिश, श्रीमती रुपाली जैन, आकाश जैन परिवार, कमल कुमार, शैलेन्द्र, शैलेष, शैलिभ, श्रीमती सकुन, सपना, स्वाति, रिचा तथा साटूमल परिवार को प्राप्त हुआ।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u