मंडीदीप की हॉकी नर्सरी का कमाल रायसेन ने जबलपुर को हराकर सीनियर राज्य महिला हॉकी का खिताब जीता

SHARE:

रिपोर्ट – सूरज मेहरा
मंडीदीप/रायसेन | बालाघाट के मूलना हॉकी स्टेडियम में आयोजित सीनियर राज्य महिला हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में रायसेन की महिला हॉकी टीम ने जबलपुर को 3-2 गोल से पराजित कर पहली बार राज्य खिताब अपने नाम किया। यह ऐतिहासिक सफलता जहां मंडीदीप में महिला हॉकी को लेकर वर्षों से किए जा रहे प्रयासों का परिणाम है, वहीं इसमें कोच प्रहलाद राठौर की अथक मेहनत, समर्पण और सतत मार्गदर्शन की निर्णायक भूमिका रही है।
कोच प्रहलाद राठौर की मेहनत बनी जीत की नींव-

टीम के प्रशिक्षक प्रहलाद राठौर न केवल खिलाड़ियों के कोच हैं, बल्कि वे इस पूरी हॉकी नर्सरी की आत्मा माने जाते हैं। सीमित संसाधनों, साधारण मैदान और सुविधाओं के अभाव के बावजूद उन्होंने नियमित, अनुशासित और तकनीकी प्रशिक्षण के माध्यम से खिलाड़ियों को तैयार किया। सुबह-शाम लंबे अभ्यास सत्र, फिटनेस पर विशेष ध्यान और मैच जैसी परिस्थितियों में अभ्यास कराना उनकी प्रशिक्षण शैली की पहचान रही है। खिलाड़ियों के अनुसार, कोच राठौर ने उन्हें केवल हॉकी ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना भी सिखाई।
तक्षशिला स्कूल से शुरू हुई प्रेरणा-
मंडीदीप में महिला हॉकी की नींव तक्षशिला हाई सेकेंडरी स्कूल, मंडीदीप द्वारा रखी गई, जहां स्कूल संचालक शरद भार्गव के दूरदर्शी विजन से पहली बार बालिकाओं के लिए हॉकी प्रारंभ कराई गई। उल्लेखनीय है कि कोच प्रहलाद राठौर स्वयं तक्षशिला हाई सेकेंडरी स्कूल के पूर्व विद्यार्थी रहे हैं और उन्हें खेल के प्रति प्रेरणा भी यहीं से मिली, जिसे वे आज अगली पीढ़ी तक पहुंचा रहे हैं।
मंडीदीप बना हॉकी की नर्सरी-

रायसेन की 18 सदस्यीय टीम में 15 खिलाड़ी मंडीदीप हॉकी फीडर सेंटर से प्रशिक्षित हैं। जिस मैदान पर ये खिलाड़ी अभ्यास करती हैं, वहां न तो टर्फ की सुविधा है और न ही आधुनिक संसाधन, इसके बावजूद इन बालिकाओं ने राज्य स्तर पर अपना लोहा मनवाया। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि इन्हें उन्नत खेल सुविधाएं और आधुनिक प्रशिक्षण संसाधन मिलें, तो ये खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं।
टीम में शामिल खिलाड़ी-

अंकिता, प्रांशु, सोनिया, रेनू, अनुष्का, पूजा, संस्कृति, कनक, प्रियंका, भूमि, नूतन, रजनी, सुहानी, गायत्री, संध्या, इशा, प्रेरणा और नेहा ने प्रतियोगिता में रायसेन का प्रतिनिधित्व किया।
चैंपियनशिप के दौरान रायसेन ने उज्जैन को 10-1, देवास को 11-0 से हराया। क्वार्टर फाइनल में ग्वालियर को 2-0 और सेमीफाइनल में भोपाल को 3-2 से पराजित कर टीम फाइनल में पहुंची। फाइनल में संस्कृति के तीन गोल और गोलकीपर अंकिता के शानदार बचाव से रायसेन ने जबलपुर को 3-2 से हराकर खिताब जीता।
इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, जिला हॉकी संघ रायसेन अध्यक्ष आलोक भार्गव वरिष्ठ प्रशिक्षक दिनेश दांगी, उत्तम डागोर, निर्मल सर, निसार सर,रिजवान अली सहित खेल जगत से जुड़े लोगों ने टीम के खिलाड़ियों और कोच प्रहलाद राठौर को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u