आबकारी विभाग की बड़ी कामयाबी, पुलिस के तकनीकी सहयोग से फरार आरोपी दबोचे, आरोपी राहुल यादव भानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार

SHARE:

रिपोर्ट:सुशील दामले
भोपाल | आबकारी विभाग ने पुलिस विभाग के तकनीकी सहयोग से बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल और कलेक्टर भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन तथा पुलिस उपायुक्त जोन-3 अभिनव चौकसे के विशेष सहयोग से की गई।

पुलिस के तकनीकी इनपुट से आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
20.60 लाख रुपये की हाई-ब्रांड विदेशी शराब पहले ही हो चुकी थी जब्त
फरार आरोपी राहुल यादव भानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार
कार्रवाई के दौरान एक और फरार आरोपी लाल सिंह पटेल भी दबोचा गया
आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम की रणनीति रही पूरी तरह सफल

भोपाल जिले के नियंत्रण कक्ष प्रभारी रामगोपाल भदौरिया के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने दिनांक 07 जनवरी 2026 को आबकारी विभाग के अपराध क्रमांक 414/25, धारा 34(1)(क),(2) के तहत फरार आरोपी राहुल यादव को गिरफ्तार किया। आरोपी 21 नवंबर 2025 को दर्ज प्रकरण के बाद से फरार चल रहा था।
इस मामले में पहले ही आबकारी विभाग द्वारा 97 पेटी हाई-ब्रांड विदेशी मदिरा जब्त की जा चुकी है। जब्त शराब में ब्लेंडर्स प्राइड, ग्लेन लिविट, ब्लैक लेबल, रेड लेबल, जेम्सन, रणथम्भौर, जेगरमास्टर, सिग्नेचर, ऐब्सल्यूट वोडका, ग्रे गूस, बकार्डी, रॉयल चैलेंज, हंड्रेड पाइपर, ब्लैक डॉग, इम्पीरियल ब्लू, ब्लैक एंड व्हाइट, ओल्ड मंक, मैजिक मोमेंट्स, ऑफिसर चॉइस, मैकडॉवेल्स सहित कई महंगे ब्रांड शामिल हैं। जब्त मदिरा की कुल अनुमानित कीमत करीब 20 लाख 60 हजार रुपये बताई गई है।
घटना के समय मौके से आरोपिया गायत्री यादव को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया था, जबकि राहुल यादव फरार हो गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस क्राइम ब्रांच से प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने भानपुर क्षेत्र स्थित प्रधानमंत्री आवास की मल्टी से उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
इसी अभियान के दौरान कमलानगर थाना क्षेत्र के अपराध क्रमांक 533/19.11.25, धारा 34(1)(क),(2) में फरार आरोपी लाल सिंह पटेल को भी गिरफ्तार किया गया। पूरी कार्रवाई में आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम की सटीक रणनीति और तालमेल अहम साबित हुआ।
SURAJ MEHRA
Author: SURAJ MEHRA

साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u