तीर्थोदय तीर्थ गोला कोट में सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो फिर से नया इतिहास बनेगा — राष्ट्र संत मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज

SHARE:

📰 अतुल कुमार जैन
खनियांधाना | अंचल के प्रमुख तीर्थ क्षेत्र के रूप में उभर रहे तीर्थोदय तीर्थ गोला कोट खनियाधाना जिला शिवपुरी में होने वाले जैन समाज के सबसे बड़े स्वर्ण जैन मन्दिर के श्री मद् जिनेन्द्र पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ के लिए आज तक के इतिहास की सबसे बड़ी पंद्रह सौ पंद्रह कलश के साथ सौधर्म इन्द्र का सौभाग्य पूज्य गुरुदेव निर्यापक श्रमण श्री सुधासागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में प्राप्त किया वही यज्ञनायक बनने का सौभाग्य पांच सौ पचपन कलश के साथ आन लाइन भक्तों ने प्राप्त किया इसके साथ ही राजा श्रेयांस बनने का सौभाग्य जैन समाज के भामाशाह अशोक , सुरेश , विमल, पाटनी परिवार आर के मार्वल किशनगढ़ को प्राप्त होगा

20 जनवरी को ध्वजारोहण के साथ होगा महा महोत्सव का शुभारंभ

तीर्थोदय गोलाकोट अध्यक्ष पूर्व डीजीपी शांत कुमार बताया कि 20 जनवरी से होने वाले भव्य पंच कल्याणक महोत्सव का ध्वजारोहण व राजा श्रेयांस जैन समाज के भामाशाह श्रीमति सुशीला अशोक पाटनी आर के मार्वल किशनगढ़ द्वारा किया जायेगा महा महोत्सव में भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य बामौर कलां पंच कल्याणक महोत्सव में सौधर्म इन्द्र बने मंगल जैन के जेष्ठ भ्रता और
ऋषभ कुमार सुमत कुमार जैन बामौर कलां परिवार को मिला इसके साथ ही ईशानइन्द्र डाक्टर चक्रेश जैन बामौरकलां ,सानतइन्द्र अभय जैन खिरकिट बाले ,महेन्द्रइन्द्र ज्ञानचंद सुधीर व सुरेंद्र जैन बामौर कलां के साथ ही बारह उप इन्द्र का चयन भी किया गया इसके साथ ही अष्ट कुमारी देवियों, नीलांजना ,छप्पन कुमारी देवियों व बालक्रीणा हेतु बालकों लोकातिक देवों के पात्रों हेतु नाम आमंत्रित किए जा रहे हैं।

इन सभी पात्रों का सम्मान तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी शांत कुमार दिल्ली, कार्यध्यक्ष राकेश जैन वास्तु, उपाध्यक्ष मंगल जैन ,महामंत्री चक्रेश जैन, कीर्ति जैन, विमलेश जैन ,राजीव जैन, सुरेन्द्र जैन सहित अन्य प्रमुख जनो द्वारा किया गया

जो भगवान चोरों के पास नहीं रुके तो कुछ दम तो होगी आज गोला कोट की छटा निराली सभी को नजर आ रही है

इस दौरान राष्ट्र में संत निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज ने कहा कि तीर्थोदय तीर्थ गोलाकोट में पहले से ही अतिशय होते रहे हैं यहां से कई बार चोरो ने मूर्तियों की चोरी करने की कोशिश की लेकिन प्रभु वापसी जिनालय में आकर विराजमान हुए होता है कुछ प्रतिमाओं में अतिशय जो वे प्रकट नहीं करती लोगों की आस्था उससे प्रकट करा लेती है यहां की प्रतिमाओं का आकर्षण मुझे ललितपुर से गोलाकोट लाया था जब यहां से मुर्तियां चोरी चली गई पता चला कि वे सबाई माधोपुर राजस्थान में किसी घर में छुपाए गई है तब तात्कालिक कलेक्टर आर के जैन सहाब की हिम्मत से उन प्रतिमाओं को लाकर पुनः प्रतिष्ठित किया गया तब ही मैंने कहा था कि जो भगवान चोरों के पास नहीं रुके तो कुछ दम तो होगी आज गोलाकोट की छटा निराली सभी को नजर आ रही है अभी इन भगवान को आप जितना उच्च आसन देते जायेंगे ये तुम्हारे लिए भी उतना ही ऊंचा उठाते चले जायेंगे रही इनके अतिशय की बात तो एक दिन जैन समाज का एक एक बच्चा यहां आकर अपने भाग्य को बदलते देखा जायेगा जो यहां जैसी भावना लेकर आयेगा वह पूरी होती चली जायेगी।

कोई प्रतिमाओं में ऐसी ताकत जो अपनी ऊर्जा से सबका भंडाराभर देती है

उन्होंने कहा कि यहां होने वाले पंच कल्याणक भी कुछ अलग ही होंगे इतिहास अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेगा जिनालय का इतिहास राजमहाराजाओ से जुड़ा है और जो भी इस अतिशय क्षेत्र में अपना योगदान देने आयेगा उसे भी राजे महाराजा जैसा सुख समृद्धि शांति मिलेगी साथ ही जो इस दरवाजे धोक देने आयेगा वह भी कम नहीं होगा उसकी उन्नति भी होगी क्योंकि इन प्रतिमाओं में ऐसी ताकत है उन्हें जो प्रकट करने में सहायक बनेगा वह भी पुण्य का भंडारा भरने में पीछे नहीं रहेगा होता है कोई कोई प्रतिमाओं में ऐसी ताकत जो अपनी ऊर्जा से सबका भंडाराभर देती है।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u