आग तापते साधु की ‘लाइव मौत’, CCTV में कैद हुआ अंतिम पल, पलभर में थम गई सांसें :अचानक ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई सन्न रह गया।

SHARE:

रिपोर्ट: अतुल कुमार जैन
शिवपुरी। कहते हैं जिंदगी पलभर की है, और मौत कब, कहां और कैसे आ जाए—कोई नहीं जानता। शिवपुरी जिले से सामने आई यह घटना इसी सच्चाई को बयां करती है, जहां एक साधु की मौत कैमरे में कैद हो गई। दिनारा थाना क्षेत्र के अलगी गांव में बीती रात पंचायत भवन के पास एक साधु ग्रामीणों के साथ तख्त पर बैठकर आग ताप रहे थे। सब कुछ सामान्य था, लोग बातचीत कर रहे थे तभी अचानक ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई सन्न रह गया।

जूना अखाड़ा से जुड़े संन्यासी ब्रजेश गिरि महाराज अचानक पीठ के बल पीछे गिरे और पलभर में उनके प्राण निकल गए। यह पूरा खौफनाक दृश्य पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। आसपास मौजूद शिष्य और ग्रामीण कुछ समझ पाते, उससे पहले ही सब कुछ खत्म हो चुका था। आनन-फानन में उन्हें दिनारा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां भी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। हालत गंभीर मानते हुए उन्हें झांसी रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया प्राथमिक तौर पर डॉक्टरों ने मौत का कारण कॉर्डियक अरेस्ट बताया है!

बताया जा रहा है कि ब्रजेश गिरि मूल रूप से अलगी गांव के ही निवासी थे। कुछ वर्ष पहले उन्होंने सांसारिक जीवन त्याग कर जूना अखाड़ा से दीक्षा ली थी और तभी से वे ब्रजेश गिरि महाराज के नाम से पहचाने जाने लगे। वे अधिकतर अलगी गांव और सिकंदरा मंदिर क्षेत्र में ही रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही दिनारा थाना पुलिस अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
संन्यासी परंपरा के अनुसार ब्रजेश गिरि महाराज के पार्थिव शरीर को समाधि दी गई। खास बात यह भी है कि उनकी पत्नी सोमवती यादव, करैरा जनपद पंचायत की निर्वाचित सदस्य हैं। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। जो लोग चंद मिनट पहले उनके साथ बैठे थे, वही लोग उनकी अचानक हुई मौत के गवाह बन गए।
SURAJ MEHRA
Author: SURAJ MEHRA

साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u