चावरा स्कूल मंडीदीप के 4 खिलाड़ी राष्ट्रीय नेटबॉल अंडर-17 टीम में चयनित

SHARE:

रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप | चावरा स्कूल मंडीदीप के लिए गर्व का विषय है कि विद्यालय के चार खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय नेटबॉल अंडर-17 टीम के लिए हुआ है। चयनित खिलाड़ी प्री-नेशनल कोचिंग कैंप में भाग लेने के लिए देवास रवाना हुए हैं, जहाँ 2 से 6 जनवरी तक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी कैंप के पश्चात मध्यप्रदेश की टीम राजस्थान के बाड़मेर में 8 से 12 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में सहभागिता करेगी।

राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित खिलाड़ियों में राधेश्याम राय, लकी साहू, हेमंत प्रजापति एवं राजपाल शामिल हैं। खिलाड़ियों के साथ टीम कोच मयंक सिंह भी देवास गए हैं। इन खिलाड़ियों का चयन देवास में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य फादर लीजो, फादर अलेक्स सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। वहीं जिला रायसेन नेटबॉल संघ के पदाधिकारियों रवीश अग्रवाल, सद्दाम खान, जुबैर खान, उर्वशी वर्मा एवं प्रिया वर्मा ने भी चयनित खिलाड़ियों को शुभेच्छाएँ प्रेषित कीं।

यह जानकारी विद्यालय के कोच एवं नगर में नेटबॉल खेल की शुरुआत कराने वाले निसार सर ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले लगभग 15 वर्षों से चावरा स्कूल के खिलाड़ी लगातार मध्यप्रदेश की टीमों में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष केवल नेटबॉल खेल के विभिन्न वर्गों में संस्था के 21 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है, जो विद्यालय के लिए एक बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि है।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव, डीएसओ रानी स्वरूपा तथा नगर मंडीदीप के नागरिकों ने भी चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u