रिपोर्ट: सूरज मेहरा | मो. 9009054326
भोपाल | ब्राह्मण समाज की बेटियों के सम्मान पर की गई अपमानजनक/आपत्तिजनक टिप्पणी और उस पर कार्रवाई न होने से प्रदेश का सामाजिक माहौल उबाल पर है। आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण बेटी पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में सर्व समाज एकजुट हो गया है। इसी आक्रोश के बीच भोपाल के 9 मसाला होटल में सर्व समाज की आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जहां से प्रदेशव्यापी आंदोलन का औपचारिक ऐलान किया गया।

बैठक में उठा संतोष वर्मा का मुद्दा
बैठक में मौजूद विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि
आईएएस संतोष वर्मा द्वारा बेटी के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी के बावजूद आज तक उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। वक्ताओं ने इसे प्रशासन की संरक्षणवादी और पक्षपातपूर्ण कार्यप्रणाली करार दिया। बैठक की अध्यक्षता डॉ. हीरालाल त्रिवेदी (पूर्व आईएएस) ने की। बैठक में ब्राह्मण समाज, कायस्थ समाज, वैश्य गहोई समाज, साहू समाज, करनी सेना, सपाक्स सहित कई संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।

दोहरे मापदंडों का आरोप
सर्व समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि
एक ओर आईएएस संतोष वर्मा जैसे अधिकारी पर गंभीर आरोप लगने के बाद भी सरकार मौन है, तो दूसरी ओर ग्वालियर में मनुस्मृति जलाने जैसी घटना पर भी प्रशासन ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया। इसके उलट, इन घटनाओं के विरोध में आंदोलन कर रहे युवाओं में से एक के द्वारा पोस्टर जलाने की घटना को आधार बनाकर एडवोकेट अनिल मिश्रा एवं उनके साथियों पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया। इसे सर्व समाज ने सरकार की सौतेली नीति और दमनात्मक कार्रवाई बताया।
आंदोलन को तेज करने का निर्णय
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ कार्रवाई और बेटियों के सम्मान से जुड़े मुद्दों पर न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से और तेज किया जाएगा।
आंदोलन की रूपरेखा
सोमवार –
मुख्य सचिव और डीजीपी को ज्ञापन सौंपा जाएगा, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग की जाएगी।
मंगलवार –
जिला मुख्यालयों पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं नगर-कस्बों के थानों में सर्व समाज एकत्रित होगा।
हनुमान चालीसा पाठ के बाद ज्ञापन सौंपे जाएंगे।
7 से 11 जनवरी –
सभी सांसदों, मंत्रियों और विधायकों को उनके क्षेत्रों में ज्ञापन दिए जाएंगे।
18 जनवरी –
यदि सुनवाई नहीं हुई तो मध्य प्रदेश बंद का आह्वान।
जनवरी अंत –
राजधानी भोपाल में विशाल प्रदर्शन।
संयुक्त संघर्ष समिति का गठन
बैठक में सर्व समाज संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक का दायित्व
डॉ. वीणा घाणेकर (पूर्व आईएएस) को सौंपा गया।
सहसंयोजक –सुरेश शुक्ला, राहुल राजपूत
प्रवक्ता – वंदना मिश्रा
वहीं सभी समाजों से अपने-अपने प्रवक्ता नियुक्त करने का भी आग्रह किया गया।
निर्णायक आंदोलन की चेतावनी
बैठक में मौजूद सभी संगठनों ने एक स्वर में कहा किजब तक आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ कार्रवाई, बेटी के सम्मान की बहाली
और निष्पक्ष न्याय नहीं मिलता, तब तक यह आंदोलन शांतिपूर्ण लेकिन निर्णायक रूप से जारी रहेगा।
Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है





