नर्मदापुरम | जिले में 17 वर्षीय कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी आकाश सोलंकी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी छात्रा से एकतरफा प्रेम करता था। बीते लगभग 10–12 दिनों से छात्रा ने आरोपी से बातचीत बंद कर दी थी, जिससे वह नाराज और आक्रोशित था।
अंतिम बार मिलने के बहाने बुलाया
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने 28 दिसंबर की रात छात्रा को अंतिम बार मिलने का बहाना बनाकर घर से बुलाया। इसके बाद उसे नर्मदा ब्रिज के नीचे खेराघाट क्षेत्र में ले गया।
दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या
आरोप है कि खेराघाट क्षेत्र में आरोपी ने छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने छात्रा का गला दबाकर हत्या कर दी। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से आरोपी ने शव को नर्मदा नदी में फेंक दिया।
आत्महत्या की झूठी कहानी से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
घटना के बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए यह कहानी बताई कि छात्रा ने पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पूछताछ के दौरान आरोपी के बयान बार-बार बदलते रहे, जिससे पुलिस का संदेह और गहरा हो गया। छात्रा के परिजनों ने भी आरोपी पर संदेह जताया था।
दो दिन की तलाश के बाद शव बरामद
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी टीआई कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। एसडीआरएफ की मदद से नर्मदा नदी और आसपास के क्षेत्रों में दो दिन तक सघन तलाश अभियान चलाया गया। बुधवार को ग्राम रंधाल के पास छात्रा का शव बरामद किया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर गंभीर धाराएं दर्ज
शव को जिला अस्पताल नर्मदापुरम में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 103 एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
मोबाइल बंद होने से खुला मामला
29 दिसंबर को छात्रा का मोबाइल फोन बंद आने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद कोतवाली थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। जांच के दौरान आरोपी की भूमिका सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है





