रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
खनियाधाना/गोलाकोट | धर्म, आस्था और श्रद्धा का अनुपम संगम बुधवार को खनियाधाना से गोलाकोट तक देखने को मिला। दोपहर 1 बजे परम पूज्य राष्ट्रसंत मुनि पुगंव श्री सुधा सागर महाराज ससंघ का भव्य मंगल विहार खनियाधाना नगर से तीर्थोदय तीर्थ गोलाकोट की ओर प्रारंभ हुआ। मार्ग में पूरे अंचल से श्रद्धालु मुनि श्री का स्वागत करने निकले और श्रद्धालुओं की अपार भीड़ ने सड़कों पर आस्था का सागर लहरा दिया।
तीर्थ में भव्य अगवानी

गोलाकोट पहुंचकर जैन समाज और स्थानीय श्रद्धालुओं ने मुनिश्री का भव्य स्वागत किया। मुनिश्री के मार्ग में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई वहीं मुनि श्री के इस मंगल विहार को अभूतपूर्व और अलौकिक स्वरूप देने के लिए तीर्थोदय गोलाकोट जी ट्रस्ट द्वारा व्यापक तैयारियाँ की गई थीं। मुनि श्री की अगवानी हेतु 2 हाथी, 21 ऊँट और 42 घोड़े आगवानी में मौजूद रहे, इसके इतर दर्जन से अधिक अलग-अलग बैंड, बग्गियां एवं आकर्षक झांकियाँ सजाई गईं।
श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था। चारों ओर भगवा और धर्मध्वजाएँ लहराती रहीं।
धर्मसभा में मुनिश्री के प्रेरक संदेश
विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि सुधा सागर महाराज ने कहा:
“पैसे वाले का धर्म नहीं है, पुण्यात्माओं का धर्म है। यदि पूर्व में पुण्य किया है, तो धन, सम्पत्ति, सुख और साधन प्राप्त होते हैं। उस धन का सदुपयोग कर पुनः पुण्य अर्जित किया जाए, तो आगे भी धनवान बनते रहेंगे। इस पुण्य कार्य में आपकी आंखों से खुशी और आस्था के दो आंसू निकल जाएँ, समझ लीजिए कि आपका पुण्य उदय होने वाला है।”
उन्होंने बताया कि गरीब की आंखों से हर्ष के आंसू और अमीर की खुशी की मुस्कान, दोनों ही अतीत के पापों को धो देते हैं और पुण्य की वृद्धि का संकेत हैं।
तीर्थ की परिकल्पना और उसकी साकारता
मुनिश्री ने कहा कि उन्होंने बारह वर्ष पहले इस तीर्थ को देखा था और आज इसे विकसित होते देखकर सभी धन्य अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि प्रतिकूलता में भी चेहरे पर मुस्कान बनाए रखें और हर कठिनाई को पोजिटिव सोच में बदलकर कार्यक्षमता बढ़ाएँ।
दीक्षा और अपनों के प्रति संदेश-
मुनिश्री ने दीक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा:
“जो कुछ नहीं बिगाड़ते, वे सब कुछ बिगाड़ देते हैं। दीक्षार्थी अपने परिवार और संसार को पराया नहीं करता, बल्कि पुण्य के उदय के लिए कर्मशील बनता है। माता-पिता के उपकार को भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन बैरागी अपने परिवार को छोड़कर जैनेश्वरी दीक्षा ग्रहण कर पुण्य की प्राप्ति करता है।”
जनप्रतिनिधियों और समाजजन की उपस्थिति

इस भव्य मंगल विहार में विधायक प्रीतम सिंह लोधी सहित उनके प्रतिनिधि, एसडीओपी प्रशांत शर्मा, एसडीएम ममता शाक्य, खनियांधाना तहसीलदार निशिकांत, खनियांधाना थाना प्रभारी केदार यादव, मायापुर थाना प्रभारी नीतू सिंह और बामौर कलां के संजय लोधी तथा अनेक पत्रकार बंधुओं सहित तीर्थोदय गोलाकोट अध्यक्ष शांति कुमार जैन (पूर्व आईपीएस, डीजीपी), कार्याध्यक्ष राकेश कुमार जैन, महामंत्री चक्रेश जैन, सूचना एवं प्रसार मंत्री कोणार्क जैन, सतेंद्र कुमार जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
आगामी पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियाँ
मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज 20 से 25 जनवरी तक गोलाकोट में आयोजित होने वाले भव्य पंचकल्याणक महोत्सव में विराजमान रहेंगे। आयोजकों के अनुसार पंचकल्याणक महोत्सव से जुड़ी पांचों कल्याणकों की लगभग सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। विशाल पंडाल, मंच, धर्मसभा, प्रवचन, आवास, भोजन और सुरक्षा की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल





