Raisen Crime News : सतलापुर पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, 6 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को गुमराह करने की साजिश नाकाम

SHARE:

📰 राजू अतुलकर
मंडीदीप | सतलापुर क्षेत्र में सामने आए एक Blind Murder Case ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया। पहले गुमशुदगी और फिर अंधे कत्ल की आशंका—लेकिन पुलिस की तेज़ और सटीक कार्रवाई ने कुछ ही घंटों में इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। विवेक शर्मा उर्फ अविनाश की हत्या के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
दिनांक 27 दिसंबर 2025 को थाना सतलापुर में विवेक शर्मा (39 वर्ष), निवासी सोनीपत (हरियाणा) एवं हाल निवासी कालिका नगर, नर्मदापुरम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, विवेक 26 दिसंबर को लोरका पिपलिया स्थित एक फार्महाउस पर दोस्तों के साथ पार्टी में शामिल हुआ था। पार्टी समाप्त होने के बाद वह अकेले घर के लिए रवाना हुआ, लेकिन फिर कभी नहीं लौटा।

  • मोबाइल लोकेशन ने खोला हत्या का राज, जंगल से शुरू होकर गिरफ्तारी तक पहुंची जांच
  • पार्टी के बहाने बुलाया गया, फिर गोलियों से उतार दिया गया मौत के घाट
  • पुलिस की तेज़ जांच से ढह गई साजिश, आरोपियों ने कबूल किया जुर्म
  • टोल से बचने के लिए अपनाए गए वैकल्पिक रास्ते, लेकिन कानून से नहीं बच सके
  • एक आरोपी फरार, पुलिस की टीमें लगातार दे रही दबिश
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए Missing Person Investigation के तहत जांच शुरू की। इसी दौरान विवेक का मोबाइल फोन रातापानी जंगल क्षेत्र के पास संदिग्ध हालत में मिला, जिसने पूरे मामले की दिशा बदल दी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी के नेतृत्व में सतलापुर, नूरगंज और मंडीदीप थानों की संयुक्त विशेष टीमें गठित की गईं। टीमों ने घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में गहन पूछताछ, CCTV Analysis, तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
जांच के दौरान एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर गोलू लोधी उर्फ टार्जन को अभिरक्षा में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती के बाद वह टूट गया। उसने स्वीकार किया कि मुख्य आरोपी बंटी फौजी उर्फ अमित जाट ने फोन कर बताया था कि विवेक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और शव को ठिकाने लगाना है।
आगे की पूछताछ में सामने आया कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी। आरोपी बंटी फौजी ने बताया कि कुछ समय पहले उसके मछली फार्म पर हुई हवाई फायरिंग के पीछे विवेक का हाथ होने की जानकारी उसे मिली थी। इसी रंजिश के चलते उसने बदले की भावना से पूरी योजना बनाई।
26 दिसंबर को विवेक को सुनियोजित तरीके से फार्महाउस पार्टी में बुलाया गया। वहां पुराने विवाद को लेकर बहस हुई और फिर विवेक को पीठ, आंख और पेट के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव को कार की डिक्की में छुपाकर टोल से बचते हुए वैकल्पिक रास्तों से डबोटा घाट के जंगल में फेंक दिया गया।
हत्या में प्रयुक्त वाहन और हथियार को भोपाल के आईएसबीटी क्षेत्र के पास छिपाया गया था। घटना के बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए ग्वालियर भाग गए, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उनकी योजना विफल कर दी।
इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने Crime Detection का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। मामले में भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना जारी है। फरार आरोपी की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

आरोपियों का विवरण

इस सनसनीखेज हत्याकांड में सतलापुर पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। गिरफ्तार मुख्य आरोपी बंटी फौजी उर्फ अमित जाट (41 वर्ष), निवासी ग्राम जलालाबाद, हाल सतलापुर है, जिसने पुरानी रंजिश के चलते हत्या की साजिश रची। उसके साथ इस अपराध में शामिल राहुल साहू (33 वर्ष), निवासी सतलापुर, नीरज सेन (40 वर्ष), निवासी ईशान ग्रांड सिटी, भोपाल, रवि अवस्थी (30 वर्ष), निवासी मंडीदीप, गोलू लोधी उर्फ टार्जन (28 वर्ष), निवासी सतलापुर तथा गुमनाम सिंह उर्फ बब्बल यादव (41 वर्ष), निवासी कोटरा भोपाल को गिरफ्तार किया गया है। मामले में नीरज मीणा (33 वर्ष), निवासी ग्राम खिडिया, थाना बाबई अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को जंगल में ठिकाने लगाया और हथियार व वाहन भोपाल के आईएसबीटी क्षेत्र के पास छिपाए थे।

पुलिस की सराहनीय भूमिका

इस पूरे मामले में सतलापुर पुलिस की भूमिका अत्यंत प्रशंसनीय रही। गुमशुदगी की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन, तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर तंत्र और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच को तेज़ी से आगे बढ़ाया। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे एवं एसडीओपी के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीमों ने 24 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली। सटीक रणनीति, मनोवैज्ञानिक पूछताछ और टीमवर्क के चलते पुलिस ने न केवल हत्या का खुलासा किया, बल्कि आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के प्रति जनता का भरोसा भी मजबूत किया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया है और फरार आरोपी को शीघ्र पकड़ने का भरोसा भी जताया है।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
PANKAJ JAIN
Author: PANKAJ JAIN

पत्रकारिता में 2009 से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। "दैनिक अग्निबाण" में लंबी पारी के बाद "SCN NEWS" सहित कई संस्थानों में न्यूज़ डेस्क का नेतृत्व किया। वर्तमान में सा. "क्राइम अगेंस्ट न्यूज", दैनिक "तेजस रिपोर्टर" और कई डिजिटल प्लेटफार्म के संपादकीय प्रमुख हैं। सामाजिक सरोकारों, विशेषकर हाशिए पर खड़े वर्ग और अन्याय के मुद्दों पर लेखन में विशेष रुचि रखते हैं। इसके साथ ही "जिनोदय" और "पंकज का पंच" जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के निदेशक हैं, जो जनचेतना और वैचारिक संवाद को बढ़ावा देने का माध्यम हैं।

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u