प्रेस कॉन्फ्रेंस, गोलाकोट जी तीर्थ : ऐतिहासिक पंचकल्याणक की तैयारियां तेज, 31 दिसंबर को पूज्य सुधासागर जी महाराज का मंगल प्रवेश

SHARE:

📰 अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | आगामी पंचकल्याणक महामहोत्सव को लेकर जैन समाज में उत्साह अपने चरम पर दिखाई दिया, जब 28 दिसंबर 2025 को तीर्थोदय गोलाकोट जी तीर्थ क्षेत्र में एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस संवादात्मक आयोजन में महामहोत्सव की संकल्पना, उसकी आध्यात्मिक चेतना, सामाजिक उद्देश्य और विशाल स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं पर गंभीर व सारगर्भित चर्चा हुई। बड़ी संख्या में उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों ने इस आयोजन को राष्ट्रीय स्तर की धार्मिक-सांस्कृतिक घटना के रूप में रेखांकित किया।

प्रेस वार्ता के दौरान तीर्थोदय गोलाकोट जी के मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री भानु जैन ने पंचकल्याणक महामहोत्सव की पृष्ठभूमि साझा करते हुए बताया कि यहाँ विराजमान भगवान आदिनाथ की प्रतिमा अपनी दिव्यता और कलात्मक सौंदर्य के कारण श्रद्धालुओं को विशेष आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि यह प्रतिमा लगभग तीन वर्ष पूर्व प्रतिष्ठित की गई थी और तभी से यह तीर्थ क्षेत्र श्रद्धा, आस्था और आत्मिक शांति का प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तीर्थोदय गोलाकोट जी के अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस, डीजीपी शांति कुमार जैन ने तीर्थ के विकास की यात्रा को शब्दों में पिरोते हुए कहा कि वर्षों पूर्व जब वे पहली बार यहाँ आए थे, तब यह स्थान अत्यंत साधारण अवस्था में था और प्रभु की प्रतिमा मात्र एक टीन शेड के नीचे विराजमान थी। आज उसी भूमि पर जो भव्य तीर्थ संरचना आकार ले चुकी है, वह समाज की सामूहिक साधना, सेवा और प्रभु आदिनाथ की कृपा का सजीव प्रमाण है। उन्होंने इसे अपने जीवन का दुर्लभ सौभाग्य बताते हुए कहा कि इस पंचकल्याणक महामहोत्सव में देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लाखों श्रद्धालुओं के आने की पूरी संभावना है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पूज्य 108 सुधासागर जी महाराज का मंगल प्रवेश 31 दिसंबर 2025 को गोलाकोट जी तीर्थ क्षेत्र में होने जा रहा है। उनके पावन सान्निध्य में पंचकल्याणक महामहोत्सव का आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से ऐतिहासिक होगा, बल्कि यह अहिंसा, तप और आत्मशुद्धि जैसे जैन मूल्यों को वैश्विक स्तर पर और अधिक सुदृढ़ करेगा।

आयोजन समिति के कार्याध्यक्ष श्री राकेश जैन ने मीडिया को अवगत कराया कि दूर-दराज़ से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवास, भोजन, स्वच्छता और आवागमन की व्यापक योजनाएँ बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया है, वहीं जिला प्रशासन ने सड़कों के सुधार और सुव्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था शीघ्र पूर्ण करने का भरोसा दिलाया है।

इस अवसर पर सूचना एवं प्रसार मंत्री श्री कोणार्क जैन ने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि वे पंचकल्याणक महामहोत्सव की आध्यात्मिक महत्ता और सामाजिक संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ, ताकि यह पावन आयोजन जन-जन की सहभागिता से ऐतिहासिक स्वरूप ग्रहण कर सके। कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति ने सभी पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि मीडिया के सहयोग से यह महामहोत्सव जैन संस्कृति और धार्मिक चेतना का एक स्वर्णिम अध्याय सिद्ध होगा।

तेजस रिपोर्टर के वरिष्ठ संवाददाता अतुल कुमार जैन इस भव्य, दिव्य और ऐतिहासिक पंचकल्याणक महामहोत्सव की हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं। आयोजन से जुड़ी प्रत्येक महत्वपूर्ण जानकारी, ज़मीनी तैयारियाँ, संत सान्निध्य और श्रद्धालुओं की सहभागिता से जुड़ा हर अपडेट वे सबसे पहले, सटीक और प्रमाणिक रूप में दर्शकों तक पहुँचाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता और सक्रियता के साथ लगातार जुटे हुए हैं।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u