रिपोर्ट; डॉ.कमलेश मीना
रविदास बस्ती में 18 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत आज श्रद्धा, उत्साह और उल्लास के साथ हुई। सकल हिन्दू समाज की सज्जन शक्ति एवं मातृशक्ति द्वारा शीतला मंदिर से सरस्वती शिशु मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसके पश्चात ध्वज स्थापना कर सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ किया गया।
कलश यात्रा हिन्दू एकता, सांस्कृतिक जागरण और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनी। यात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन, स्वयंसेवक और मातृशक्ति ने भक्ति भाव के साथ सहभागिता की, जिससे पूरा क्षेत्र धर्ममय वातावरण में सराबोर हो गया।
कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष कैलाश सोनी एवं उपाध्यक्ष बदन सिंह रघुवंशी की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख शरद श्रीवास्तव ने ओजपूर्ण उद्बोधन दिया। उन्होंने 18 जनवरी को होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए हिन्दू समाज के सांस्कृतिक पुनरुत्थान, सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रीय गौरव के विषयों पर गहन प्रकाश डाला।
श्रीवास्तव के प्रेरक वचनों ने उपस्थित जनसमुदाय में नवचेतना, उत्साह और दृढ़ संकल्प का संचार किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन से यह स्पष्ट संदेश गया कि विराट हिन्दू सम्मेलन समाज को एकजुट कर सांस्कृतिक चेतना को और अधिक सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा
Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है





