पत्रकार पर जानलेवा हमला, साजिश और सबूत मिटाने की कोशिश, CCTV में कैद पूरी वारदात, मंडीदीप पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप

SHARE:

📰 क्राइम रिपोर्ट
मंडीदीप | राजधानी भोपाल से सटे औद्योगिक नगर मंडीदीप में शनिवार रात वरिष्ठ पत्रकार कल्याण मल जैन पर हुए सुनियोजित जानलेवा हमले ने एक ओर जहां अपराधियों के दुस्साहस को उजागर किया, वहीं मंडीदीप पुलिस की त्वरित, सख्त और पेशेवर कार्रवाई ने यह साफ संदेश दे दिया कि कानून को चुनौती देने वालों के लिए यह शहर सुरक्षित नहीं है।

पुलिस की सक्रियता के बाद न केवल मुख्य आरोपी गिरफ्त में आया, बल्कि पूरे अपराधी नेटवर्क में खलबली मच गई है।

कार को बनाया हथियार, खुलेआम हत्या का प्रयास

शनिवार देर रात अपने घर के समीप पैदल भ्रमण कर रहे वरिष्ठ पत्रकार पर एक कार चालक ने अचानक जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने कार को हथियार बनाते हुए पत्रकार को कुचलने की कोशिश की। पहली बार असफल होने पर उसने आधा दर्जन से अधिक बार कार घुमाकर बार-बार पत्रकार की ओर दौड़ाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी गंदी गालियां देता रहा और जान से मारने की धमकियां भी देता रहा।

पेड़ से टकराई कार, मौत से एक कदम की दूरी :

हमले के दौरान पत्रकार ने जान बचाने के लिए एक पेड़ की आड़ ली, लेकिन हमलावर ने पूरी ताकत से उसी पेड़ को कार से टक्कर मार दी।यदि पेड़ कमजोर होता, तो यह घटना निश्चित रूप से एक बड़ी त्रासदी में बदल सकती थी। पत्रकार की बहन द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग बाहर आए, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

घर तक पहुंचा डर, दूसरी टीम की संदिग्ध हरकत

घटना के बाद जब पत्रकार किसी तरह घर पहुंचे और अभी संभल भी नहीं पाए थे, तभी दूसरी कार में सवार चार पुरुष और दो महिलाएं उनके घर तक पहुंच गईं। इन लोगों ने लगातार दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया और मोबाइल फोन पर किसी से निर्देश लेते हुए देखे गए। इस घटनाक्रम ने स्पष्ट कर दिया कि हमला पूर्व नियोजित था और इसके पीछे संगठित नेटवर्क सक्रिय था।

सबूत मिटाने उतरी तीसरी गैंग, CCTV ने खोली पोल

घटना यहीं नहीं रुकी । कुछ समय बाद 8 से 10 लोगों की एक अलग गैंग पैदल घटनास्थल पर पहुंची और दीवार, पेड़ व सड़क पर मौजूद टायरों के निशान तथा टक्कर के सबूत मिटाने लगी।
लेकिन अपराधी यह भूल गए कि उनकी हर हरकत CCTV कैमरों में कैद हो रही है।

यहीं से साजिश की परतें खुलनी शुरू हुईं।

पुलिस की तत्परता, अपराधियों पर सख्त शिकंजा
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी ओबेदुल्लागंज शीला सुराना के निर्देशन में मंडीदीप थाना प्रभारी रंजीत सराठे के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल सक्रिय हुई।
  • बिना देरी प्रकरण पंजीबद्ध किया गया
  • आरोपी को हिरासत में लिया गया
  • CCTV फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की गहन जांच शुरू की गई
  • पूरे नेटवर्क की भूमिका को खंगाला जा रहा है
इनका कहना…
“कल रात मंडीदीप क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार कल्याण मल जैन के साथ एक घटना हुई है। पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। प्रकरण पंजीबद्ध किया जा चुका है और आरोपी को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

शीला सुराना, एसडीओपी ओबेदुल्लागंज

अपराधियों के लिए साफ संदेश

मंडीदीप पुलिस की यह कार्रवाई केवल एक केस तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कानून का स्पष्ट संदेश है—
पत्रकारों को डराने, धमकाने या उन पर हमला करने वालों को
कानून किसी भी कीमत पर बख्शेगा नहीं।
शहर में कानून का राज कायम है,
और जो इसे चुनौती देगा—बचेगा नहीं।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u