रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले के खनियाधाना
थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल वारंट पर उप जेल पिछोर भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 20 अगस्त 2025 को ग्राम सिमलार निवासी श्रीराम यादव (30 वर्ष) ने थाना खनियाधाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि गांव के ही धर्मेन्द्र यादव, अंकेश यादव, जगदीश यादव, भरत सिंह यादव और चन्द्रभान यादव ने उनके साथ गाली-गलौज, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस गंभीर शिकायत के आधार पर थाना खनियाधाना में अपराध क्रमांक 383/2025 दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के स्पष्ट निर्देश दिए। उनके निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में खनियाधाना पुलिस ने सघन प्रयास करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
विवेचना के दौरान घायलों भैया साहब यादव एवं माधव सिंह यादव की एक्स-रे रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज शिवपुरी से प्राप्त हुई, जिसमें डॉक्टरों द्वारा फ्रैक्चर की पुष्टि की गई। इसके आधार पर प्रकरण में संबंधित धाराओं का इजाफा किया गया। वहीं, घायल रामसिंह यादव का उपचार ग्वालियर स्थित जेएएच में कराया गया, जहां मेडिकल बोर्ड की चोटों की क्यूरी रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में अतिरिक्त गंभीर धाराएं जोड़ी गईं।
दिनांक 19 दिसंबर 2025 को पुलिस ने सभी आरोपियों –

धर्मेन्द्र यादव (27 वर्ष),
भरत यादव (35 वर्ष),
जगदीश यादव (45 वर्ष),
अंकेश यादव (22 वर्ष) एवं
चन्द्रभान यादव (52 वर्ष),
सभी निवासी ग्राम सिमलार, थाना खनियाधाना – को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय खनियाधाना में प्रस्तुत किया। न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपियों को उप जेल पिछोर भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक केदार सिंह यादव सहित पुलिस टीम के अधिकारी एवं कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही। टीम ने न केवल समयबद्ध कार्रवाई की, बल्कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने का स्पष्ट संदेश भी दिया।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल





