रिपोर्ट:आजम लाला
भोपाल। 14 स्टार्स स्कूल, करोंद द्वारा 16 दिसंबर को पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सह-मनोरंजन भ्रमण का आयोजन किया गया। स्कूल बस जैसे ही बच्चों को काना फन सिटी लेकर पहुंची, झूले और रंग-बिरंगे गेमिंग ज़ोन देखकर बच्चों के चेहरों पर खुशी की चमक साफ नजर आई।

दिनभर बच्चों ने रोमांचक झूलों और खेलों का भरपूर आनंद लिया। बच्चों की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए शिक्षक भी साथ रहे और उन्होंने भी इस खुशनुमा पल का हिस्सा बनते हुए बच्चों के साथ समय बिताया।

स्कूल प्रबंधक हबीबुल हुसैन ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चों को पढ़ाई के साथ मनोरंजन और आपसी मेलजोल का अवसर देने के उद्देश्य से यह भ्रमण आयोजित किया गया। इस यादगार यात्रा ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और मन में मीठी यादें छोड़ दीं।
Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है





