भोपाल में परिवार के साथ लौट रहे युवक पर घातक हमला: कार रोककर की अंधाधुंध फायरिंग, पत्नी-बहन भी घायल

SHARE:

रिपोर्ट:आजम लाला
भोपाल | के ईंटखेड़ी इलाके में शुक्रवार देर रात एक युवक पर उस समय जानलेवा हमला कर दिया गया, जब वह अपने परिवार के साथ शादी समारोह से घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक बदमाशों ने अपनी कार आगे लगाकर उसकी गाड़ी रोक ली और देखते ही देखते फायरिंग शुरू कर दी।
हमले में युवक दानिश को पेट और पैर में गोलियां लगीं, जिसके बाद हमलावरों ने उस पर चाकू से भी वार किए। गंभीर हालत में उसे चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। हमले के दौरान बीच बचाव करने पहुंचीं दानिश की पत्नी और बहन को भी बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घटनास्थल पर मचे हड़कंप के बाद आरोपी फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, दानिश रेलवे में पार्सल ठेकेदारी का काम करता है और उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। कुछ ही घंटे पहले एक कार्यक्रम के दौरान दानिश की इलाके के कुख्यात रूमी से कहासुनी हुई थी, जिसमें दानिश ने उस पर अभद्र टिप्पणी की थी। उसी दौरान रूमी ने उसे 24 घंटे में “सबक सिखाने” की धमकी दी थी।
परिजनों ने इस हमले के पीछे रूमी और उसके साथियों का हाथ होने की आशंका जताई है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान लिए और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
SURAJ MEHRA
Author: SURAJ MEHRA

साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u