शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा कड़ी: भोपाल से दिल्ली तक सुरक्षा घेरा मजबूत, सरकारी आवासों के बाहर बैरिकेडिंग गृह मंत्रालय को मिले अहम इनपुट के बाद सुरक्षा में इजाफा

SHARE:

भोपाल | केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिले अहम इनपुट के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। भोपाल स्थित उनके बंगले के बाहर शुक्रवार देर रात पुलिस ने अतिरिक्त बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा घेरा मजबूत किया।

शिवराज सिंह चौहान पहले से Z+ सुरक्षा श्रेणी में आते हैं, लेकिन हालिया इनपुट को ध्यान में रखते हुए केंद्र ने उनकी सुरक्षा में और बढ़ोतरी की है। गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश जारी करते हुए उनके आवासों की निगरानी और सुरक्षा प्रबंधन को और कड़ा करने को कहा है।
भोपाल के 74 बंगला क्षेत्र में स्थित उनके आवास बी-8 के चारों ओर पुलिस ने घेरा बढ़ा दिया है। वहीं, दिल्ली में स्थित केंद्रीय मंत्री के सरकारी आवास की सुरक्षा भी अपग्रेड कर दी गई है। इसके लिए गृह मंत्रालय ने एमपी पुलिस के डीजीपी और दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (सुरक्षा) को पत्र भेजकर सभी उपाय पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। पत्र की कॉपी एमपी के मुख्य सचिव को भी भेजी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां उनकी मूवमेंट और आवास दोनों पर अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं।

 

ख़बर लगातार अपटेड की जा रही है

SURAJ MEHRA
Author: SURAJ MEHRA

साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u