रिपोर्ट:अतुल कुमार जैन
पिछोर (शिवपुरी)। स्थानीय शासकीय छत्रसाल स्टेडियम में शुक्रवार को विकासखंड स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का शानदार शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी रहे। उनके साथ एसडीएम ममता शाक्य, जिला पंचायत एसीईओ एन.एस. नरवरिया, सीएमओ आनंद शर्मा, बीईओ विनोद गुप्ता और बीआरसी सुरेश गुप्ता भी मंच पर उपस्थित रहे।

1000 से अधिक छात्र–छात्राओं की जोशीली भागीदारी
12 से 14 दिसंबर तक चलने वाली तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में पिछोर विकासखंड के 10 जनशिक्षा केंद्रों से चयनित टीमों ने हिस्सा लिया। इससे पहले 4 से 6 दिसंबर तक केंद्र स्तर पर सभी खेलों का आयोजन किया गया था।
आज के प्रमुख परिणाम
100 मीटर दौड़ में —
प्रथम: काजल लोधी
द्वितीय: भावना केवट
तृतीय: पूनम लोधी (खोड)
विजेताओं को शील्ड और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दिनभर में 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, रिले दौड़, कुश्ती, योग, बैडमिंटन, वॉलीबॉल सहित कई स्पर्धाएँ संपन्न हुईं।

विधायक प्रीतम लोधी का बड़ा एलान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक लोधी ने कहा—
“छात्र देश का भविष्य हैं, पढ़ाई हो या खेल—उनकी जरूरतें पूरी की जाएंगी। विजेता छात्रों को मेरी ओर से ट्रैकसूट दिए जाएंगे। बेहतर स्टेडियम की भी व्यवस्था कराई जाएगी।”
उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को समय-समय पर सिल्वर और गोल्ड मेडल से सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया जाएगा।

मंच से मिली प्रेरणा
एसडीएम ममता शाक्य ने बच्चों को खेल भावना और अनुशासन का संदेश दिया।
वहीं बीईओ विनोद गुप्ता ने खेल से जुड़ी शासन की योजनाओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
विधायक प्रतिनिधि भानू जैन, आशीष चौधरी, सरकारी संवाद मित्र आनंद लिटोरिया, पीटीआई पवन पाठक, मंच संचालक मनदीप तिवारी, शिक्षक, कर्मचारी, नागरिक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है





