रिपोर्ट – अतुल कुमार जै
शिवपुरी | ग्राम फतेहपुर में लूट के साथ हुई महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले का करैरा पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 50 हजार रुपये कीमत के सोने–चांदी के जेवर और वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद किए हैं। एक आरोपी अभी फरार है।
घटना
फतेहपुर निवासी विष्णुपुरी ने 9 दिसंबर को रिपोर्ट की थी कि रात में उसकी पत्नी गुड्डी बाई की अज्ञात बदमाशों ने लूट के दौरान हत्या कर दी। घर के ताले टूटे मिले और गहने गायब थे।
पुलिस कार्रवाई

एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एएसपी संजेव मुले, एसडीओपी डॉ. आयुष जाखड़ और करैरा थाना टीम ने मुखबिर की सूचना पर
बल्लू उर्फ नंदराम (40)
जयदेव पुरी (40)
को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पूछताछ में तीसरे साथी रामू बघेल के साथ मिलकर वारदात करना कबूला। रामू फरार है।
बरामदगी
सोने–चांदी का मसरूका (कीमत ₹50,000)
अपराध में उपयोग आलाजरद
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद छावई, उपनिरीक्षक चेतन शर्मा, उपनिरीक्षक राधेश्याम, सउनि चरण सिंह, एवं टीम के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल





