रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा को मोबाइल फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस ने सरपंच पति प्रभात रावत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
रात 7 दिसंबर की… कॉल पर दी गई धमकी
विधायक कैलाश कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि 7 दिसंबर की रात उन्हें प्रभात रावत का फोन आया। कॉल उठाते ही प्रभात ने अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया, गाली-गलौज की और बातों ही बातों में जान से मारने की धमकी दे डाली।
विधायक के अनुसार प्रभात रावत ने कहा –
“तुम आजकल ज्यादा वीडियो डाल रहे हो… मैं तुम्हें वीडियो डालना और राजनीति करना भुला दूंगा और जान से मार दूंगा।”
विधायक का आरोप है कि प्रभात रावत पहले भी उनके फेसबुक पोस्ट पर धमकी भरी टिप्पणियां कर चुका है।
विधायक बोले – यदि भविष्य में कोई घटना होती है, जिम्मेदार वही होगा
विधायक कैलाश कुशवाहा ने कहा कि यह घटना न केवल कानून का खुला उल्लंघन है, बल्कि उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा भी है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा –
“यदि भविष्य में मेरे साथ कोई अप्रिय घटना होती है, उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रभात रावत की होगी।”
आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज
जानकारी के अनुसार, सरपंच पति प्रभात रावत पर पहले भी मारपीट, धमकी और अन्य आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। क्षेत्र में उनका विवादित इतिहास रहा है।
प्रधान आरक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त शिकायत क्रमांक 1354/08.12.25 का परीक्षण किया गया। इसके बाद प्रभात रावत पर केस दर्ज किया गया।
पुलिस अब आरोपी के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकाल रही है और तकनीकी विश्लेषण कर रही है, जिससे कॉल और धमकी की पुष्टि हो सके।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। तकनीकी टीम धमकी वाले कॉल की जांच कर रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल





