शुभम गोस्वामी से अमन खान बना युवक लौटा सनातन में मुस्लिम युवती के प्यार में बदला था धर्म, अब मंत्री विश्वास सारंग की मौजूदगी में घर वापसी

SHARE:

भोपाल। पहचान, आस्था और दबाव के बीच फंसे एक युवक की तीन साल लंबी संघर्ष गाथा का अंत आखिरकार घर वापसी के साथ हुआ। भोपाल के जहांगीराबाद निवासी शुभम गोस्वामी ने सोमवार को विधिवत धार्मिक अनुष्ठानों के बाद पुनः सनातन धर्म अपना लिया। गुफा मंदिर में हवन, उपनयन संस्कार, मुंडन, गोपूजन और गंगाजल से शुद्धिकरण की पूरी प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इस मौके पर मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहे।

दरअसल, शुभम ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2022 में एक मुस्लिम युवती से पहचान के बाद उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया। उसने बताया कि उसे जबरन “अमन खान” नाम अपनाने को मजबूर किया गया, उसकी पहचान छीनी गई, नॉनवेज खाने, नमाज पढ़ने और मस्जिद में रहने का दबाव बनाया गया। शुभम के अनुसार, तीन साल तक वह अपने घर-परिवार से दूर मुस्लिम मोहल्ले में रहा, रिश्ते लगभग खत्म हो गए और नौकरी भी छूट गई।

शुभम का दावा है कि इस दौरान उसे कई बार धमकाया गया, झूठे मामलों में फंसाया गया और यहां तक कि जेल भी जाना पड़ा। आरोप है कि कहा गया था कि यदि उसने हिंदू धर्म नहीं छोड़ा तो उसके परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा।

29 नवंबर को शुभम मंत्री विश्वास सारंग के जनदर्शन में पहुंचा और अपनी पूरी आपबीती सुनाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो फिलहाल जेल में हैं। इसके बाद शुभम ने सार्वजनिक रूप से पुनः अपने मूल धर्म में लौटने का निर्णय लिया।

गुफा मंदिर में आयोजित धार्मिक विधि के दौरान महंत श्री रामप्रवेश दास देवाचार्य महाराज ने कहा,
यदि कोई व्यक्ति दबाव या धोखे से सनातन धर्म से दूर चला जाता है और फिर स्वेच्छा से लौटता है, तो शुद्धिकरण की यह सामान्य प्रक्रिया होती है।”

इस मौके पर शुभम को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। भावुक शुभम ने कहा,
“सबसे बड़ा दर्द अपनी पहचान खोने का था। आज मुझे मेरा नाम, मेरा धर्म और मेरा सम्मान वापस मिला है।”

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि,
“प्रदेश में किसी भी प्रकार का जबरन धर्म परिवर्तन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर नागरिक की आस्था, सुरक्षा और सम्मान की रक्षा सरकार की जिम्मेदारी है।”

यह मामला अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है और एक बार फिर ‘जबरन धर्म परिवर्तन’ जैसे गंभीर मुद्दे को केंद्र में ले आया है
SURAJ MEHRA
Author: SURAJ MEHRA

साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u