भोपाल | हिंदी सिनेमा के ही-मैन और सुपरस्टार धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन आज भावनाओं के सैलाब के साथ मनाया जा रहा है, लेकिन यह दिन पहले जैसा उत्सव का नहीं बल्कि श्रद्धांजलि और यादों का दिन बन गया। धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था। मौत के महज 15 दिन बाद उनका 90वां जन्मदिन आया है, जिसने पूरे देश के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को भावुक कर दिया है। सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र को लिजेंड्री एक्टर की तस्वीरों और वीडियो के ज़रिए श्रद्धांजलि दी जा रही है। परिवार से लेकर आम दर्शक तक हर कोई उन्हें याद कर रहा है।

‘बिग बॉस 19’ फिनाले में भावुक हुए सलमान खान
‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले के दौरान जब धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी गई, तो शो के होस्ट सलमान खान फूट-फूटकर रो पड़े। सलमान ने कहा— “धर्म जी का निधन मेरे पिता के जन्मदिन पर हुआ और धर्म जी व मेरी मां का जन्मदिन भी एक ही दिन यानी 8 दिसंबर को है।”

इस भावुक पल में सलमान कुछ समय तक बोल भी नहीं पाए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

बीमारी से चल रहा था संघर्ष, फिर 24 नवंबर को टूटा फैंस का दिल
धर्मेंद्र लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे।10 नवंबर को उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया। 12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर पर इलाज की सलाह दी गई, लेकिन आखिरकार 24 नवंबर को उनका निधन हो गया।

भोपाल में अनोखी श्रद्धांजलि: फैंस ने चलाया मुफ्त ऑटो
धर्मेंद्र के प्रति फैंस का प्यार सिर्फ शब्दों में नहीं, बल्कि जमीन पर उतरकर दिखा।
भोपाल में उनके जबरा फैन और पेशे से ऑटो चालक कैलाश रैकवार ने धर्मेंद्र के जन्मदिन पर पूरे दिन मुफ्त ऑटो सेवा शुरू की।
सुबह 7 बजे से शाम तक कैलाश और उनके साथी किसी भी यात्री से 1 रुपया भी किराया नहीं ले रहे हैं। सुबह से अब तक 20 से ज्यादा सवारियों को मुफ्त यात्रा करवाई जा चुकी है।

20 साल से चला रहे हैं ‘गजब धर्म जी फैन क्लब’
कैलाश रैकवार ने बताया कि उन्होंने करीब 20 साल पहले ‘गजब धर्म जी फैन क्लब’ की स्थापना की थी। इसके अलावा उन्होंने धर्मेंद्र अमोल रत्न इंटरनेशनल फैन क्लब भी बनाया हुआ है। हर साल धर्मेंद्र के जन्मदिन पर भोपाल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनकी जानकारी खुद धर्मेंद्र और हेमा मालिनी तक को दी जाती रही है।

‘शोले’ 50 साल पूरे होने पर भी हुआ था भव्य आयोजन
इसी साल अगस्त में फिल्म ‘शोले’ को 50 साल पूरे होने पर भोपाल में खास कार्यक्रम किया गया था। कैलाश ने बताया कि ‘शोले’ 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी, और उसी दिन को यादगार बनाने के लिए फैंस ने खास आयोजन किया था।
श्रद्धा, सम्मान और जज़्बातों में डूबा धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन
आज धर्मेंद्र का जन्मदिन केक, मोमबत्तियों और जश्न से नहीं, बल्किआंसुओं, दुआओं, यादों और फ्री ऑटो सेवा जैसी अनोखी श्रद्धांजलि से मनाया जा रहा है।धर्मेंद्र भले आज हमारे बीच नहीं हैं,लेकिन उनका सिनेमा, उनका अंदाज़ और उनका नाम आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा है।

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है





