‘नवस्पर्श – द टच ऑफ इमोशंस’: मंडीदीप में ग्रेफाइट स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘नवस्पर्श’ धूमधाम से संपन्न

SHARE:

✍️ रिपोर्ट : सौरभ जैन
मंडीदीप स्थित ग्रेफाइट हायर सेकेंडरी स्कूल में 6 दिसंबर 2025 को वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन आयोजित किया गया, जिसका मनमोहक थीम था— ‘नवस्पर्श – द टच ऑफ इमोशंस’। किसी भी शैक्षणिक संस्थान के लिए वार्षिक समारोह न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देने का अवसर होता है, बल्कि यह विद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और नैतिक दृष्टिकोण को भी नए आयाम प्रदान करता है। कार्यक्रम की ऊर्जा, सौंदर्य और अनुशासन ने इसे अविस्मरणीय बना दिया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में HEG के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री मनीष गुलाटी तथा प्रसिद्ध स्टैंड-अप कॉमेडियन और विद्यालय के पूर्व छात्र श्री हसीब खान ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।

HEG के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री मनीष गुलाटी ने मुख्य अतिथि श्रीमती शमी का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न सौंपकर औपचारिक स्वागत किया। इसके बाद प्राचार्या श्रीमती स्वाति रहातेकर ने दोनों विशिष्ट अतिथियों—श्री मनीष गुलाटी और श्री हसीब खान—का पुष्पगुच्छ प्रदान कर हार्दिक अभिनंदन किया। शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई, जिसने संपूर्ण वातावरण में पवित्रता और सकारात्मक ऊर्जा भर दी। तत्पश्चात प्री-प्राइमरी विद्यार्थियों ने मनभावन स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम के उत्साह को नई ऊँचाइयाँ दीं।

मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और सतत प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि ग्रेफाइट स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्टता स्थापित कर रहा है। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए बच्चों में मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग को सीमित करने की अपील की, ताकि विद्यार्थी पढ़ाई, खेलकूद, रचनात्मक गतिविधियों और वास्तविक जीवन के अनुभवों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकें।

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं HEG के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री मनीष गुलाटी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कम उम्र में इस स्तर का आत्मविश्वास और रचनात्मकता उनके सशक्त मार्गदर्शन और प्रतिबद्ध मेहनत का प्रमाण है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय सदैव विद्यार्थियों के समग्र विकास—अकादमिक उत्कृष्टता, संस्कृति, खेल और व्यक्तित्व निर्माण—को सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहेगा।

प्राचार्या श्रीमती स्वाति रहातेकर द्वारा प्रस्तुत वार्षिक प्रतिवेदन में वर्षभर की उपलब्धियों, प्रतियोगिताओं, परियोजनाओं और विद्यार्थियों की शैक्षणिक-सांस्कृतिक प्रगति का विस्तृत वर्णन किया गया। इसके बाद मंच पर प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने नृत्य, नाटक, गायन और भावनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी अद्वितीय प्रतिभा का ऐसा प्रदर्शन किया कि दर्शकों ने तालियों से सभागार गूंजा दिया।

कार्यक्रम की सबसे आकर्षक प्रस्तुति थीम “नवरस” पर आधारित रही। विद्यार्थियों ने शृंगार, हास्य, करुण, रौद्र, वीर, भयानक, बीभत्स, अद्भुत और शांत—इन नौ रसों को नृत्य-नाट्य के अद्भुत संयोजन में प्रस्तुत किया। रंगीन परिधान, प्रभावशाली मंच सज्जा और ऊर्जावान प्रदर्शन ने कार्यक्रम को एक महाकला उत्सव में बदल दिया।

2500 से अधिक अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम अनुशासन, उत्साह और सृजनात्मकता का सुंदर संगम बनकर संपन्न हुआ। दर्शकों ने आयोजन की व्यवस्थाओं, विद्यार्थियों की प्रतिभा और विद्यालय की टीमवर्क की सराहना की। इस अवसर पर HEG के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं विद्यालय के अध्यक्ष श्री मनीष गुलाटी ने 10 और 20 वर्षों से सेवाएँ दे रहे शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और मेमेंटो देकर सम्मानित किया, जिससे समारोह का गौरव और बढ़ गया।

समापन में विद्यालय की ओर से सभी अतिथियों, अभिभावकों, विद्यार्थियों और आमंत्रितों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया गया। ‘नवस्पर्श – द टच ऑफ इमोशंस’ का यह उत्सव रचनात्मकता, अनुशासन और संवेदनाओं का प्रतीक बनकर सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें
PANKAJ JAIN
Author: PANKAJ JAIN

पत्रकारिता में 2009 से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। "दैनिक अग्निबाण" में लंबी पारी के बाद "SCN NEWS" सहित कई संस्थानों में न्यूज़ डेस्क का नेतृत्व किया। वर्तमान में सा. "क्राइम अगेंस्ट न्यूज", दैनिक "तेजस रिपोर्टर" और कई डिजिटल प्लेटफार्म के संपादकीय प्रमुख हैं। सामाजिक सरोकारों, विशेषकर हाशिए पर खड़े वर्ग और अन्याय के मुद्दों पर लेखन में विशेष रुचि रखते हैं। इसके साथ ही "जिनोदय" और "पंकज का पंच" जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के निदेशक हैं, जो जनचेतना और वैचारिक संवाद को बढ़ावा देने का माध्यम हैं।

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u