गोवा | गोवा के अर्पोरा इलाके में स्थित एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात हुए भीषण सिलेंडर ब्लास्ट और आगजनी हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस दर्दनाक दुर्घटना में अब तक 25 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर स्थित किचन में लगी, जो कुछ ही मिनटों में पूरे क्लब में फैल गई। दम घुटने से सबसे ज्यादा लोगों की जान गई, जबकि कुछ लोगों की सीढ़ियों पर भागने के दौरान भी मौत हो गई।

मृतकों में टूरिस्ट और क्लब स्टाफ दोनों शामिल हैं, वहीं अब तक 18 शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि बाकी की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जिम्मेदारों पर एक्शन लेंगे-CM सावंत
CM सावंत ने X पर पोस्ट कर बताया कि आज का दिन गोवा के लिए बहुत दुखद है। अरपोरा में लगी भीषण आग में 23 लोगों की मौत हो गई। मैं बेहद दुखी हूं और इस कठिन समय में सभी पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैंने मौके पर जाकर हालात देखे और इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और स्थानीय विधायक मौके पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बताया कि शुरुआती जांच में फायर सेफ्टी के नियमों में भारी लापरवाही सामने आई है। मामले की गहन जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पीएम मोदी ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुख जताते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से:मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। पीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि वह इस हादसे से बेहद व्यथित हैं और पीड़ित परिवारों के साथ इस कठिन समय में पूरी संवेदना के साथ खड़े हैं।

देखिये अग्निकांड से जुड़ी तस्वीरें

ख़बर लगातार अपडेट की जा रही है!
Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है








