शराब के नशे में धुत कार ने कांग्रेस विधायक की गाड़ी को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे नारायण सिंह पट्टा

SHARE:

रिपोर्ट:आजम लाला
रायसेन | कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। यह हादसा भोपाल–जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायसेन जिले के खोड़ी जमुनिया गांव के पास उस वक्त हुआ, जब वे भोपाल से जबलपुर होते हुए अपने गृह क्षेत्र मंडला के बिछिया की ओर लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि सामने से गलत दिशा में तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने विधायक के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत यह रही कि विधायक नारायण सिंह पट्टा सहित उनकी गाड़ी में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

प्रत्यक्षदर्शियों और प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दुर्घटना करने वाली कार में सवार लोग अत्यधिक शराब के नशे में थे, जिससे यह हादसा हुआ। यह मामला गंभीर लापरवाही और शराब पीकर वाहन चलाने का स्पष्ट उदाहरण माना जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। देवरी थाना प्रभारी जयदीप सिंह भदौरिया ने पुष्टि की है कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की विस्तृत जांच जारी है

उधर, हादसे के बाद विधायक नारायण सिंह पट्टा ने भी सोशल मीडिया के जरिए जानकारी साझा करते हुए कहा कि दुर्घटना करने वाले लोग नशे की हालत में थे। उन्होंने आम जनता से अपील की कि शराब पीकर वाहन न चलाएं और किसी को भी वाहन न चलाने दें, क्योंकि इससे निर्दोष लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है।

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक संजय शर्मा ने चंडीगढ़ में होने के बावजूद अपनी टीम भेजकर विधायक पट्टा को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई।
SURAJ MEHRA
Author: SURAJ MEHRA

साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u