✍️ स्थानीय संवाददाता
मंडीदीप | सेवा-संस्कार और मानवीय समरसता की प्रेरणा को आगे बढ़ाते हुए सेवा भारती जिला भोजपुर ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से गुरुवार, 4 दिसंबर 2025 को मंडीदीप में एक विशेष जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। नए बस स्टैंड के सामने स्थित श्री गोल्ड पार्क फैक्ट्री परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के वंचित परिवारों को ठंड से राहत पहुंचाना और जमीनी स्तर पर कार्यरत आंगनबाड़ी, आशा–ऊषा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य मॉनिटरिंग के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करना था। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल वितरित किए गए, वहीं स्वास्थ्य कर्मियों को उच्च गुणवत्ता वाले पल्स ऑक्सीमीटर सौंपकर उन्हें क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। सभी उपस्थित लोगों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था ने कार्यक्रम में सौहार्द का भाव और अधिक प्रबल किया।

इस सामाजिक पहल के मुख्य अतिथि थे राष्ट्रीय सेवा भारती के राष्ट्रीय मंत्री श्री रामेन्द्र सिंह, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम में प्रेरणादायी ऊर्जा का संचार किया। साथ ही भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, मध्य प्रदेश राज्य शाखा के चेयरमैन डॉ. श्याम सिंह कंबरे ने सेवा और मानवता के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बताया कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहयोग पहुंचाना ही ऐसे कार्यक्रमों की वास्तविक सफलता है।

इस सेवा आयोजन का सफल संचालन कपिल पाठक द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार श्रीवास्तव ने निभाई। आयोजन प्रभारी पूर्णिमा जैन और सचिव संकल्प दीक्षित के मार्गदर्शन में सेवा भारती की पूरी टीम ने समर्पण भाव से व्यवस्था संभाली। कार्यक्रम ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि सामूहिक प्रयास, सहयोग और करुणा से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाई जा सकती है।

सेवा भारती जिला भोजपुर के अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य—सर्दी से बचाव हेतु कंबल प्रदान करना और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने हेतु ऑक्सीमीटर वितरण कर मूलभूत जरूरतों को पूर्ण करना था जो सफल रहा । वहीं कार्यक्रम प्रभारी और पूर्व नपाध्यक्ष पूर्णिमा राजा जैन ने बताया कि सेवा भारती और रेड क्रॉस द्वारा संयुक्त रूप से आगे भी समाजहित से जुड़े ऐसे अभियान भविष्य में और अधिक व्यापक रूप में जारी रहेंगे, ताकि जरूरतमंद परिवारों तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निरंतर सहयोग मिल सके। सचिव संकल्प दीक्षित ने कहा कि इस आयोजन ने एक बार फिर सिद्ध किया कि सेवा, संवेदना और समरसता का भाव ही समाज को आगे बढ़ाने की सबसे बड़ी शक्ति है।

इस अवसर पर राजकुमार श्रीवास्तव (अध्यक्ष-सेवा भारती, जिला-भोजपुर), पूर्व नपाध्यक्ष पूर्णिमा-राजा जैन (जिला उपाध्यक्ष-सेवा भारती, महिला संयोजिका एवं कार्यक्रम प्रभारी), संकल्प दीक्षित-सचिव एवं समस्त सेवा भारती जिला भोजपुर टीम समेत कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की, जिनमें रेड क्रॉस मध्य प्रदेश के वाइस चेयरमैन मनीष रावल, कोषाध्यक्ष दीपेश मेहता, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार गौर और सेवा भारती भोजपुर सहित विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े पदाधिकारी सम्मिलित थे। अभय तोमर, दिनेश नागर, कपिल पाठक, रामकृष्ण चौरसिया, मनोज योगी, विपिन मारण, वर्षा श्रीवास्तव, रानी तिवारी, दुर्गा चौहान, शिल्पी जैन, शिरोमणि बांके, अल्का उमक, सुधीर खरे, दीपेंद्र पाल, विपिन भार्गव, जीवन पाल, अमित जैन, विनोद जैन, वीरेंद्र जैन, आजाद जैन, विनोद मालवीय, प्रसिद्ध संगीतकार कृष्णा पंडित और पत्रकार एवं समाजसेवी पंकज जैन जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति से कार्यक्रम और भी प्रभावशाली बन गया।
इनका कहना…
“सेवा भारती और रेड क्रॉस द्वारा संयुक्त रूप से आगे भी समाजहित से जुड़े ऐसे अभियान भविष्य में और अधिक व्यापक रूप में जारी रहेंगे, ताकि जरूरतमंद परिवारों तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निरंतर सहयोग मिल सके।”
पूर्णिमा राजा जैन, पूर्व नपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर“
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें
Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है






