“आप जैसे लोग ही असली हीरो होते हैं” — जावेद खान की समाजसेवा पर अक्षय कुमार ने की खुले मंच से सराहना

SHARE:

रिपोर्ट; आजम लाला भोपाल
भोपाल। कोरोना महामारी के अंधेरे दौर में जिस शख्स ने इंसानियत की सबसे चमकदार मिसाल पेश की, आज उसी भोपाल के ऑटो चालक और समाजसेवी जावेद खान की सराहना खुद बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने खुले मंच से की है। अक्षय कुमार ने जावेद खान की सेवा को “असली हीरो का काम” बताते हुए कहा कि ऐसे लोग देश की असली ताकत होते हैं।

  1. ऑटो वाला नहीं, भोपाल का असली हीरो है जावेद खान!
  2. कोरोना में जिसने मौत को हराया, वही है जावेद खान!
  3. अक्षय कुमार की बड़ी सलामी, भोपाल के सच्चे हीरो के नाम!
  4. ना केप, ना सूट—फिर भी सबसे बड़ा सुपरहीरो!
  5. ऑटो बना एंबुलेंस, और जावेद बन गए फरिश्ता!
  6. रियल लाइफ का खिलाड़ी—भोपाल का जावेद खान!
  7. सेवा, साहस और सच्चाई—जावेद खान की पहचान!
  8. पर्दे का हीरो झुका, ज़मीन के हीरो के आगे

भोपाल के बाग फरहत अफ़जा निवासी जावेद खान उस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बने थे, जब कोरोना लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने ऑटो को मिनी एंबुलेंस बनाकर सैकड़ों मरीजों को निशुल्क अस्पताल पहुँचाया। उस दौर में जब अपनों ने भी मरीजों से दूरी बना ली थी, तब जावेद खान अपनी जान जोखिम में डालकर संक्रमित मरीजों को अस्पताल पहुँचाते रहे।

इसी अद्भुत साहस और मानवता से भरे कार्य से प्रभावित होकर अक्षय कुमार ने जावेद खान की खुले दिल से तारीफ की। उन्होंने कहा कि,
“जब पूरे देश में डर का माहौल था, उस वक्त जावेद खान जैसे लोग इंसानियत की मिसाल बनकर सामने आए। ऐसे लोग ही समाज के सच्चे नायक होते हैं।”

आज भी जावेद खान का सेवा कार्य थमा नहीं है। वे लगातार सरकारी योजनाओं के फॉर्म भरवाना, गरीबों को उनके अधिकार दिलवाना, और बीएलओ के साथ मिलकर मोहल्लों में नि:स्वार्थ सेवाएं देना जैसे कार्य कर रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी सुविधा से वंचित न रह जाए।

अक्षय कुमार जैसे बड़े फिल्म अभिनेता द्वारा की गई यह सराहना न सिर्फ जावेद खान के लिए, बल्कि पूरे भोपाल के लिए गर्व का विषय बन गई है। जावेद खान ने यह साबित कर दिया है कि असली हीरो फिल्मी परदे पर नहीं, बल्कि ज़मीन पर लोगों की सेवा करते हुए बनते हैं।

 

SURAJ MEHRA
Author: SURAJ MEHRA

साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u