✍️ राकेश जैन
रायसेन | जिले में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता की नई लहर देखने को मिली। जिले के रेड रिबन क्लब, आईसीटीसी और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों द्वारा एक सप्ताह तक चलने वाले व्यापक जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.एन. मांद्रे ने जागरूकता थीम पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। यह आयोजन शासकीय गर्ल्स महाविद्यालय की प्राचार्य और रेड रिबन क्लब प्रभारी के सहयोग से सुचारू रूप से संपन्न हुआ। कॉलेज की छात्राओं ने एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु प्रभावशाली रोल-प्ले प्रस्तुत किया, जिसने उपस्थित दर्शकों को संवेदनशीलता और सतर्कता का संदेश दिया। साथ ही, छात्राओं ने जिले में रैली निकालकर लोगों को इस बीमारी से बचाव के महत्व से परिचित कराया। प्रशासन द्वारा यह सभी गतिविधियाँ लगातार सात दिनों तक आयोजित की जाएंगी।

दूसरी ओर, स्वामी विवेकानंद कॉलेज में सहयोगी संस्था सर्वोदय विंध्य विकास समिति के माध्यम से जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला नोडल एड्स अधिकारी डॉ. यशपाल बालियान ने बताया कि आने वाले सप्ताह में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक एचआईवी/एड्स से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ पहुँचाई जा सकें। जिला अस्पताल परिसर में एड्स से असमय जान गंवाने वाले दिवंगत लोगों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई तथा सामूहिक कैंडल मार्च निकालकर जागरूकता की इस मुहिम को और मजबूती प्रदान की गई।

मंडीदीप और औबेदुल्लागंज क्षेत्रों में भी विश्व एड्स दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। यहां सरकारी अस्पतालों में सभी चिकित्सकों और स्टाफ ने रेड रिबन पहनकर जागरूकता का संदेश दिया। लोगों को 1 दिसंबर के महत्व और एड्स दिवस मनाए जाने के उद्देश्य से अवगत कराया गया। औबेदुल्लागंज स्थित शासकीय संदीपनी हायर सेकेंडरी स्कूल में परियोजना प्रबंधक संजय दुबे और काउंसलर सुनीता मांझी ने छात्र-छात्राओं को एचआईवी जैसे खतरनाक वायरस से बचाव, संक्रमण के कारणों और रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर सरल भाषा में जानकारी दी।

शाम के समय मंडीदीप अस्पताल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने मोमबत्तियाँ जलाकर एड्स रोग से गुजर चुके लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

जिले में आयोजित यह जनजागरूकता अभियान समाज में एचआईवी/एड्स से संबंधित मिथकों को दूर करने, सुरक्षित जीवनशैली अपनाने और संक्रमण से बचाव के बारे में सही जानकारी प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि सामूहिक प्रयास ही इस बीमारी को रोकने में सबसे प्रभावी हथियार साबित हो सकते हैं।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर“
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: PANKAJ JAIN
पत्रकारिता में 2009 से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। "दैनिक अग्निबाण" में लंबी पारी के बाद "SCN NEWS" सहित कई संस्थानों में न्यूज़ डेस्क का नेतृत्व किया। वर्तमान में सा. "क्राइम अगेंस्ट न्यूज", दैनिक "तेजस रिपोर्टर" और कई डिजिटल प्लेटफार्म के संपादकीय प्रमुख हैं। सामाजिक सरोकारों, विशेषकर हाशिए पर खड़े वर्ग और अन्याय के मुद्दों पर लेखन में विशेष रुचि रखते हैं। इसके साथ ही "जिनोदय" और "पंकज का पंच" जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के निदेशक हैं, जो जनचेतना और वैचारिक संवाद को बढ़ावा देने का माध्यम हैं।





