रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले के पिछोर क्षेत्र में सोमवार शाम एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई, जहां स्कूल से घर लौट रहे दो शिक्षकों पर नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस हमले में 41 वर्षीय शिक्षक कल्याण लोधी की मौत हो गई। घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश फैला दिया है।
धाय महादेव चौराहे पर हमला, नकाबपोश फायरिंग कर फरार
जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 4 बजे शिक्षक कल्याण लोधी अपने साथी शिक्षक अनिल लोधी के साथ बाइक से कमालपुर स्कूल से अपने गांव ऊमरीकलां लौट रहे थे।
जैसे ही दोनों धाय महादेव चौराहे पर पहुंचे, एक बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और बिना कुछ कहे सीधा फायरिंग शुरू कर दी। गोली पीछे बैठे कल्याण लोधी की पीठ में लगी, जिससे दोनों शिक्षक बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े।
हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
गंभीर हालत में झांसी ले जाते समय मौत
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस व परिजन को सूचना दी। परिजन तुरंत शिक्षक कल्याण को पिछोर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उनकी नाज़ुक हालत देखते हुए झांसी रेफर कर दिया।
लेकिन झांसी पहुंचने से पहले ही उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया।
मृतक शिक्षक ऊमरीकलां निवासी थे और कमालपुर सरकारी स्कूल में पदस्थ थे। वे समाजसेवी एवं पूर्व सरपंच वीर सिंह लोधी के भतीजे थे।
परिजनों का आरोप – पुरानी रंजिश में की गई हत्या
परिजनों ने हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की ओर इशारा किया है।
उनके अनुसार ऊमरीकलां के मुरारी लोधी के साथ वीर सिंह लोधी का एक पुराना विवाद चल रहा था। करीब 5 साल पहले गांव में हुई एक लूट की वारदात में मुरारी आरोपी था, और उस मामले में वीर सिंह लोधी गवाह बने थे।
परिजनों ने बताया कि –
पिछले कई महीनों से मुरारी, वीर सिंह पर कोर्ट में गवाही देने से मना करने का दबाव बना रहा था।
इसके बावजूद वीर सिंह ने अदालत में उसके खिलाफ गवाही दी।
गवाही के बाद से ही मुरारी लगातार बदला लेने की धमकी देता रहा।
परिजन आशंका जता रहे हैं कि उसी दुश्मनी को लेकर मुरारी व उसके साथियों ने कल्याण लोधी को निशाना बनाया है।
पुलिस थाने पहुंचे परिजन, शव रखकर कार्रवाई की मांग
घटना के बाद ग़म और ग़ुस्से से भरे परिजन शव लेकर भौंती थाना पहुंचे और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
थाना परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीण और रिश्तेदार जमा हो गए हैं।
फिलहाल पुलिस मौके से जुटाए सुराग, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और परिजनों के आरोपों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का पक्ष
एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने बताया –
“परिजन पुलिस थाने पहुंचे हैं। उनके बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की गहन जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।”
क्षेत्र में तनाव, सुरक्षा बढ़ाई
घटना के बाद पिछोर और ऊमरीकलां गांव में तनाव का माहौल है। एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
स्थानीय लोग हत्या की इस वारदात से स्तब्ध हैं और जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल





