कलश यात्रा में चैन–मंगलसूत्र चोरी करने वाली 6 महिलाओं को पुलिस ने दबोचा, न्यायालय ने भेजा जेल

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | बागेश्वर धाम की कलश यात्रा के दौरान महिलाओं के गले से सोने की चैन, मंगलसूत्र और पेंडल चोरी की घटनाओं ने पिछले दिनों शहर में सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने इन वारदातों को अंजाम देने वाली महिला गैंग का खुलासा करते हुए छह महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिलाओं के कब्जे से चोरी गया पूरा सोना भी बरामद कर लिया गया है। सोमवार को आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
दो महिलाओं ने की थी रिपोर्ट, सीसीटीवी और मुखबिर से मिला सुराग
24 नवंबर को थाना कोतवाली में फरियादिया नीलम शर्मा (42) निवासी नवाब साहब रोड शिवपुरी और जानकी भार्गव (71) निवासी श्रीराम कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वे बागेश्वर धाम की कलश यात्रा में शामिल हुई थीं। इसी दौरान अज्ञात महिलाएं भीड़ का फायदा उठाकर उनकी सोने की चैन और मंगलसूत्र चोरी कर ले गईं।
दोनों मामलों में कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने तत्काल पतारसी के आदेश दिए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय मुले तथा नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में टीआई कृपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जांच में पता चला कि कुछ संदिग्ध महिलाएं शहर के भीड़भाड़ वाले धार्मिक आयोजनों में सक्रिय थीं।
हवाई पट्टी पर संदिग्ध गतिविधि, मौके से मिली पूरी गैंग
25 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि 5–6 महिलाएं शिवपुरी हवाई पट्टी स्थित कथा स्थल पर भीड़ में धक्का-मुक्की कर रही हैं। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रोक कर पूछताछ की। सभी महिलाएं पहले अलग-अलग नाम बता रही थीं और उनकी भाषा भी स्थानीय नहीं थी।
सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने सही नाम और पहचान बताई –
1. पूजा पत्नी जैकी कुमार (22) निवासी आजमगढ़
2. मुस्कान पत्नी अरुण कुमार (31) निवासी आजमगढ़, हाल मऊ
3. आरती पत्नी आलोप कुमार (20) निवासी मऊ
4. लक्ष्मी देवी पत्नी आकाश कुमार निवासी मऊ
5. माधुरी पत्नी सन्नी उर्फ जोगी कुमार (23) निवासी आजमगढ़
6. करीना पत्नी सचिन कुमार (19) निवासी मऊ
पूछताछ में सभी ने चोरी स्वीकार कर ली।
लाल-पीली साड़ियां पहनकर कलश यात्रा में घुल-मिल गई थीं आरोपी
महिला गैंग ने पुलिस को बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि शिवपुरी में बागेश्वर धाम की विशाल कथा हो रही है, जिसमें भारी भीड़ शामिल होगी।
इसके बाद 23 नवंबर को सभी महिलाएं योजना बनाकर शिवपुरी पहुंचीं और कलश यात्रा के दिन लाल और पीली साड़ियां पहनकर यात्रा में शामिल हो गईं।
गैंग की कार्यशैली बेहद चालाक थी
किसी एक महिला को चारों तरफ से घेर लेतीं
धक्का-मुक्की कर भीड़ का प्रभाव पैदा करतीं
समूह की एक सदस्य महिला के गले से चैन या मंगलसूत्र धारदार कटर से काट लेती
फिर तुरंत दूसरे सदस्य को दे देती
और धक्का देकर भीड़ में गायब हो जातीं
कलश यात्रा के दौरान इसी तरीके से झांसी तिराहा के आगे महिलाओं के गले से आभूषण चोरी किए गए।
15 लाख रुपये का सोना बरामद
गिरफ्तार महिलाओं से पुलिस ने कुल 05 सोने की चैन, 02 मंगलसूत्र और 01 सोने का पेंडल बरामद किया है, जिनकी कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है।
सराहनीय भूमिका
इस सफलता में निम्न अधिकारियों और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही –
टीआई कृपाल सिंह राठौड़
उपनिरीक्षक सुमित शर्मा, पूजा घुरैया, रामेंद्र चौहान
प्रधान आरक्षक संतोष बैस, मनीष पचौरी
महिला आरक्षक मोनिका सिंह, पूजा रावत, सीतू सिंह
आरक्षक अंकित शर्मा

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u