भोपाल | मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में छह वर्षीय बच्ची से हुए जघन्य दुष्कर्म के आरोपी सलमान को पुलिस ने आखिरकार छह दिनों की सघन तलाश के बाद पकड़ लिया। आरोपी को भोपाल के गांधीनगर इलाके से गिरफ्तार किया गया, जहां वह किराए का कमरा ढूंढते समय स्थानीय लोगों के शक के घेरे में आ गया था। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और आरोपी को थाने तक पहुँचाया, जिसके बाद उसे रायसेन पुलिस के हवाले कर दिया गया।
भागने की कोशिश में ‘हाफ एनकाउंटर’
गिरफ्तारी के बाद जब रायसेन पुलिस सलमान को लेकर जिले के लिए रवाना हुई, तभी रास्ते में पुलिस वाहन का टायर अचानक पंचर हो गया। मौके का फायदा उठाकर सलमान ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे रोकने के लिए चेतावनी दी लेकिन उसके न मानने पर पैर में गोली चलाई गई, जिससे वह गिर पड़ा। इसके बाद उसे दोबारा गिरफ्तार कर कड़ी निगरानी में पुलिस वाहन में बैठाया गया।

पुलिस का कहना है कि यह पूरी कार्रवाई कानूनी दायरे में की गई और आरोपी की भागने की कोशिश ने स्थिति को गंभीर बना दिया था।
भोपाल में ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे — पहचान उजागर होने पर पकड़ा गया
सूत्रों के अनुसार, सलमान कई दिनों तक जंगलों में छिपने के बाद पैदल ही भोपाल पहुँचा था। गांधीनगर के वार्ड नंबर 11 में वह किराए का कमरा तलाश रहा था, लेकिन उसके पास पहचान पत्र न होने और बेचैनी भरे व्यवहार के कारण लोगों को उस पर शक हुआ। चेहरा मिलान करने पर पुष्टि हुई कि वह वही आरोपी है, जिसके पोस्टर प्रदेशभर में लगे थे और जिस पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

गांधीनगर पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लिया और बाद में गौहरगंज पुलिस को सौंप दिया।
मासूम के साथ दरिंदगी के बाद पूरे प्रदेश में उबाल
21 नवंबर की शाम सलमान छह वर्षीय बच्ची को चॉकलेट दिलाने के बहाने जंगल में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया था। घायल बच्ची बाद में जंगल में रोती-बिलखती मिली, जिसके बाद उसे भोपाल के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया। सर्जरी के बाद मासूम की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

इस घटना ने रायसेन समेत पूरे मध्यप्रदेश में आक्रोश पैदा कर दिया था। हिंदू संगठनों सहित बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे थे और आरोपी के एनकाउंटर या फांसी की मांग कर रहे थे।
सघन तलाशी के बाद गिरफ्तारी — कार्रवाई में जुटी रही 9 टीमें
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 10 थानों की 9 संयुक्त टीमें बनाईं थीं और 300 से अधिक जवानों को सलमान की खोज में लगाया गया था। पोस्टर, ड्रोन सर्वे, जंगलों में सर्च ऑपरेशन, नाकेबंदी—हर स्तर पर तेज़ी से कार्रवाई की जा रही थी।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब सलमान को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट पेश करने की तैयारी कर रही है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर“
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: PANKAJ JAIN
पत्रकारिता में 2009 से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। "दैनिक अग्निबाण" में लंबी पारी के बाद "SCN NEWS" सहित कई संस्थानों में न्यूज़ डेस्क का नेतृत्व किया। वर्तमान में सा. "क्राइम अगेंस्ट न्यूज", दैनिक "तेजस रिपोर्टर" और कई डिजिटल प्लेटफार्म के संपादकीय प्रमुख हैं। सामाजिक सरोकारों, विशेषकर हाशिए पर खड़े वर्ग और अन्याय के मुद्दों पर लेखन में विशेष रुचि रखते हैं। इसके साथ ही "जिनोदय" और "पंकज का पंच" जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के निदेशक हैं, जो जनचेतना और वैचारिक संवाद को बढ़ावा देने का माध्यम हैं।





