रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिला मुख्यालय शिवपुरी में नर्सरी ग्राउंड परिसर इन दिनों अध्यात्म, भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम बना हुआ है। श्रीमती ऊषा–रामप्रकाश गुप्ता एवं श्रीमती शिल्पी–कपिल गुप्ता (कपिल मोटर्स) परिवार द्वारा आयोजित भव्य श्रीमद् भागवत कथा में देशभर से लाखों श्रद्धालु उमड़ पड़े। कथा के चौथे दिन का आयोजन न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि कई ऐतिहासिक क्षणों का साक्षी भी बना।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए शामिल, बोले – ‘इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा यह आयोजन’
कथा स्थल पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के पावन चरणों में उपस्थित होकर आरती की और कहा कि यह आयोजन केवल शिवपुरी ही नहीं, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश और देश के आध्यात्मिक परिदृश्य में एक नया अध्याय लिखेगा। सिंधिया ने घोषणा की कि शिवपुरी में 108 फीट ऊँची भगवान शिव की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी और भविष्य में भी शास्त्री जी के सानिध्य में कथा का आयोजन इसी पावन धरा पर किया जाएगा।
इस मौके पर कथा यजमान परिवार ने सिंधिया के प्रति आभार जताते हुए पूरा परिसर मोबाइल की फ्लैशलाइट से जगमगा उठा।
मंच पर विधायक देवेन्द्र जैन, महेन्द्र यादव, प्रीतम लोधी, पूर्व राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा, पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव – उत्साह, भक्ति और भावनाओं का अनूठा संगम
कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव उत्साह-उल्लास के साथ मनाया गया।
“नंद के आनंद भयो… जय कन्हैया लाल की…” के जयघोषों से पूरा परिसर गूंज उठा।
पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने नन्हे बालक को श्रीकृष्ण स्वरूप में गोद में लेकर दर्शन कराए। श्रद्धालुओं के लिए यह क्षण भाव-विभोर कर देने वाला रहा। कथा यजमान परिवार द्वारा आकर्षक मंच सज्जा, बाल रूप में श्रीकृष्ण के मनोहारी दृश्य और गुब्बारों से सजी कथा स्थली मनोहारी दिख रही थी।
लाखों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने जन्मोत्सव का आनंद लेते हुए धर्मलाभ प्राप्त किया।

दिव्य दरबार – सैकड़ों की समस्याओं का त्वरित निवारण, प्रेत बाधाओं का भी समाधान
कथा के बीच पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने प्रसिद्ध दिव्य दरबार का आयोजन किया।
लाखों की भीड़ में से चुनकर दर्जनों लोगों की समस्याएं बिना बताए ही बताई गईं और तत्काल समाधान भी किया गया –
पारिवारिक कलह
पितृदोष
कर्ज की समस्या
तंत्र-मंत्र व प्रेत बाधाएं
बच्चों पर संकट
शास्त्री जी ने प्रेतराज सरकार का आह्वान करते हुए कई लोगों को प्रेत बाधा से तुरंत मुक्ति दिलाई। इस दौरान 20 मिनट तक सामूहिक हनुमान चालीसा का जाप किया गया, जिससे पूरा परिसर भक्तिरस में डूब गया।
अशोकनगर के अशोक साहू, शिवपुरी के मनोज, डबरा की ज्योति, सिरसौद के विकास, गुलाब सेन परिवार सहित कई ग्रामीण अर्जी लिए जाने के बाद भावुक होकर मंच से नीचे उतरे।
‘सपने में दो दिन तक बंदर दिखे मतलब अर्जी लग गई’ — शास्त्री जी का संदेश
पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि
“जिसे दो दिनों तक सपने में बंदर दिखें, समझ लो उसकी अर्जी स्वीकार हो गई।”
इसके साथ ही 30 नवंबर को एक दिवसीय दिव्य दरबार फिर से लगाने की घोषणा की गई। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे लाल कपड़ा और एक-एक नारियल लेकर आएं, जिससे तंत्र-मंत्र, टोने-टोटके से सुरक्षा प्रदान की जा सके।
वृद्धजनों के लिए विशेष व्यवस्था, आज दोनों डी में अलग बैठने की सुविधा
28 नवंबर को कथा स्थल पर वृद्धजनों के लिए विशेष बैठक व्यवस्था रहेगी।
शास्त्री जी ने कहा कि वृद्धजन आगे बैठकर कथा श्रवण करेंगे और मंच पर आरती भी करेंगे।
इसके अलावा शास्त्री जी ने सभी श्रद्धालुओं को धाम की विशेष विधि बताते हुए दाएँ और बाएँ हाथ से नकारात्मक शक्तियों को दूर करने का तरीका भी समझाया।
शिवपुरी बना आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र
शिवपुरी में आयोजित यह श्रीमद् भागवत कथा न केवल श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव है, बल्कि आने वाले वर्षों के लिए यह शहर एक धार्मिक केंद्र के रूप में स्थापित होगा।
108 फीट ऊँचे भगवान शिव की प्रस्तावित प्रतिमा इसकी भव्यता में चार चाँद लगाएगी।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल





