सीहोर में छात्रों का सबसे बड़ा बवाल: हंगामे के बाद पूरे कैंपस को फोर्स ने अपने कंट्रोल में लिया, चप्पे-चप्पे पर भारी तादाद में फोर्स तैनात , 30 तक छुट्टी घोषित, छात्रों ने पलायन शुरू किया

SHARE:

सीहोर (मप्र)। आष्टा स्थित वीआईटी कॉलेज परिसर मंगलवार देर रात जंग के मैदान में तब्दील हो गया। अचानक भड़के करीब चार हजार छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ इतना बड़ा प्रदर्शन किया कि कुछ ही मिनटों में हालात काबू से बाहर हो गए। रात के अंधेरे में छात्र भारी संख्या में कैंपस में उमड़ पड़े और देखते ही देखते बसों व कारों को आग के हवाले कर दिया।
बवाल के बाद पूरे कैंपस को फोर्स ने अपने कंट्रोल में ले लिया है और चप्पे चप्पे पर भारी तादाद में फोर्स तैनात है वहीं हंगामे के बाद 30 तारीख़ तक छुट्टी घोषित कर दी है, इसके बाद छात्रों ने पलायन शुरू कर दिया है
                                   कैंपस में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात

पलायन करते छात्र

 

कई वाहनों के शीशे चकनाचूर हो गए, वहीं एम्बुलेंस तक नहीं बच पाई—भीड़ ने उस पर भी तोड़फोड़ कर दी। कैंपस का माहौल कुछ ही देर में अफरा-तफरी से भर गया। सुरक्षाकर्मी बीच-बचाव करते रहे लेकिन छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर था बता दें कि गॉर्ड्स ने छात्रों को के साथ मारपीट की जिसके बाद हालात बिगड़ते चले गए

स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और हालात को संभालने के लिए 5 थानों की पुलिस फोर्स को एक साथ बुलाना पड़ा। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए छात्रों को पीछे धकेलने की कोशिश की, लेकिन भीड़ पहले ही एडमिन ब्लॉक पर कब्जा कर चुकी थी।
                                        कैम्पस में कई जगह लगाई आग
कैंपस में घंटों तक हंगामा चलता रहा। आग की लपटें, धुआं, सायरन और अफरा-तफरी ने माहौल को पूरी तरह दहला दिया।
क्यों भड़का इतना बड़ा बवाल—इसकी जांच पुलिस और कॉलेज प्रबंधन दोनों कर रहे हैं।
                                 देखते ही देखते छात्रों का हुजूम उमड़ा
बवाल से जुड़ी तस्वीरें देखिए.

 

 

 

 

SURAJ MEHRA
Author: SURAJ MEHRA

साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u