महिला सुरक्षा पर ABVP का बड़ा कदम: मंडीदीप में बढ़ते अपराधों के विरोध में प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

SHARE:

मंडीदीप (म.प्र.) — अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मंडीदीप इकाई ने क्षेत्र में बढ़ते दुष्कर्म, नशे और अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर कड़ा विरोध जताते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। परिषद ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर नगर में हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं, जिन पर तुरंत कार्रवाई की आवश्यकता है।

परिषद ने बताया कि शहर के कई संवेदनशील क्षेत्रों में CCTV कैमरों की कमी है, जबकि कई कैमरे लंबे समय से निष्क्रिय पड़े हैं। साथ ही, रात्रिकालीन पेट्रोलिंग सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गई है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। विद्यालयों के आसपास नशीले पदार्थों की बढ़ती बिक्री को भी गंभीर खतरा बताते हुए परिषद ने कहा कि यह बच्चों और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है।

गोहरगंज में 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अत्यंत हृदयविदारक बताते हुए परिषद ने अपराधी की जल्द गिरफ्तारी और कठोरतम दंड की मांग की।

परिषद की प्रमुख मांगें:

  1. सभी संवेदनशील स्थानों पर नए CCTV कैमरे लगाकर खराब कैमरों की तत्काल मरम्मत की जाए।
  2. रात्रिकालीन पेट्रोलिंग बढ़ाकर उसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
  3. हर क्षेत्र में स्थायी गश्ती दल नियुक्त कर जवाबदेही तय की जाए।
  4. स्कूल-कॉलेजों के आसपास नशे की बिक्री पर सख्त कार्रवाई हो।
  5. अपराधियों पर बेहद कठोर कार्रवाई कर भयमुक्त वातावरण बनाया जाए।
  6. महिला सुरक्षा के लिए दीर्घकालिक योजना तैयार की जाए।
नगर मंत्री धनंजय पटेरिया ने कहा कि ABVP हमेशा समाज और विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए संघर्षरत रही है और आगे भी ऐसी घटनाओं के खिलाफ मजबूत आवाज उठाती रहेगी। परिषद ने नगर प्रशासन से तुरंत सभी कैमरों को चालू करने और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें
SURAJ MEHRA
Author: SURAJ MEHRA

साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u