रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | में बागेश्वरधाम के महंत संत पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व माँ राजराजेश्वरी मंदिर से सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सुबह करीब साढ़े नौ बजे शंखनाद, कलश पूजन और पंचांग पूजन के साथ प्रारंभ हुई इस यात्रा में आस्था का अभूतपूर्व जनसैलाब देखने को मिला। पीली साड़ियों में सजी हजारों महिलाएं सिर पर कलश रखे भजनों की धुन पर आगे बढ़ रही थीं। करीब 2100 कलश कुछ ही समय में वितरित हो गए, जबकि कई महिलाएं अपने घरों से कलश लाकर भी यात्रा में शामिल हुईं।

कलश यात्रा जैसे ही मंदिर से बाहर निकली, पूरा मार्ग पीली साड़ियों से सरोवर जैसा पीला हो गया। पारीक्षित रामप्रकाश गुप्ता और उनके सुपुत्र कपिल गुप्ता श्रीमद भागवत और पंचांग लिए सबसे आगे चल रहे थे, जिनके पीछे घोड़े पर ध्वजवाहक सनातन का परचम लहराते नजर आए। ढोल–बाजों की गूंज, भजन-कीर्तन और पुष्पवर्षा के बीच श्रद्धा का माहौल चरम पर रहा। शहर के गुरुद्वारा चौराहा, झांसी तिराहा होते हुए यात्रा हवाई पट्टी कथा स्थल पहुँची, जहां रथों पर सवार संत-महात्माओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

यात्रा में पुष्पवर्षा, प्रसाद, पानी-पेय की व्यवस्थाएँ समाजसेवियों व संगठनों द्वारा की गईं। सुरक्षा को लेकर पुलिस ने 1000 से अधिक जवान तैनात किए और कई मार्ग बैरिकेड्स से बंद रहे, जिस कारण नागरिकों को कुछ स्थानों पर परेशानी भी उठानी पड़ी।
आभूषण पहनकर आने की अपील रही बेअसर
आयोजकों की अपील के बावजूद कई महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी होने की शिकायतें सामने आईं। एक महिला की चैन भी अज्ञात चोर ले उड़ा।
आज बनेगा विश्व रिकॉर्ड
भागवत कथा के शुभारंभ के पूर्व आज आयोजित स्थल पर 2500 शंखनाद कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा। अभी तक 2100 शंखों का रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।

चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
कथा स्थल पर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे, मेटल डिटेक्टर और कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। 30 नवंबर तक प्रतिदिन 1000 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।दोपहर 1 बजे से पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ होगा, जिसमें प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर“
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें
Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है





