भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में 22 नवंबर को भोपाल में संविदाकर्मियों का शक्ति प्रदर्शन नियमितीकरण, महंगाई भत्ता और समान सुविधाओं की मांग को लेकर एक लाख से अधिक कर्मचारी जुटेंगे

SHARE:

भोपाल। मध्यप्रदेश के संविदाकर्मियों की वर्षों से लंबित मांगों को लेकर अब बड़ा आंदोलन होने जा रहा है। भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में मध्यप्रदेश संविदा संयुक्त संघर्ष मंच ने 22 नवंबर को भोपाल में विशाल “भोपाल भरो आंदोलन” का आह्वान किया है, जिसमें प्रदेशभर के एक लाख से अधिक संविदा कर्मियों के जुटने की संभावना है।
संयुक्त संघर्ष मंच के प्रदेश संयोजक दिनेश सिंह तोमर ने बताया कि 22 जुलाई 2023 को जारी की गई नियमितीकरण नीति में संशोधन, महंगाई भत्ता, शासन के स्थायी कर्मचारियों के समान सुविधाएँ और सुरक्षा–इन प्रमुख मांगों पर लंबे समय से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। शासन की अनदेखी से संविदा कर्मचारी बेहद आक्रोशित हैं और मजबूरन सड़क पर उतरकर संघर्ष कर रहे हैं।

तोमर ने बताया कि आंदोलन के तहत सभी विभागों के संविदा कर्मियों से 22 नवंबर को अंबेडकर मैदान, भोपाल में एकजुट होने की अपील की गई है। आंदोलन में भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री कुलदीप सिंह गुर्जर भी उपस्थित रहेंगे और मुख्यमंत्री को संविदाकर्मियों की मांगों से अवगत कराएंगे।
गौरतलब है कि संविदा संयुक्त संघर्ष मंच के तहत प्रदेश की 34 से अधिक योजनाओं के कर्मचारी संगठन जुड़े हैं, जो संयुक्त रूप से संविदा कर्मचारियों के हितों के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं।

सह-संयोजक सजल भार्गव ने कहा
“यह लड़ाई हमारे हक, सम्मान और सुरक्षा की है। हम हर स्तर पर अपनी बात मजबूती से रख रहे हैं और 22 नवंबर को यह संघर्ष एक निर्णायक रूप लेगा।”

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें
SURAJ MEHRA
Author: SURAJ MEHRA

साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u