काली पहाड़ी में बड़ा पुलिस ऑपरेशन: जुआ खेलते 4 आरोपी गिरफ्तार, 48 हजार नकद व कार–बाइकें जब्त

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस ने जुआ के खिलाफ अपनी सख्त मुहिम जारी रखते हुए मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम काली पहाड़ी बायपास के पास संचालित अवैध जुआ फड़ पर छापा मारकर 4 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि करीब 19–20 लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
कैसे हुआ खुलासा?
एसडीओपी प्रशांत शर्मा को 19 नवंबर की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे खेतों में बड़ी संख्या में लोग ताश-पत्तों पर नगदी दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद बामौरकलां और खनियाधाना पुलिस की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर पहुँची।
घेराबंदी और दबिश

पुलिस को देखते ही कई जुआरी खेतों में भाग निकले, लेकिन चार लोग घेराबंदी में आ ही गए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है –
मनोज गुप्ता (50 वर्ष), निवासी बामौरकलां
अतुल श्रीवास्तव (35 वर्ष), निवासी बामौरकलां
मलखान सिंह यादव (48 वर्ष), निवासी मुंगावली, जिला अशोकनगर
अशोक कुशवाह (33 वर्ष), निवासी बामौरकलां
भारी मात्रा में सामान जब्त
जुआ फड़ से बरामद हुई वस्तुएँ पुलिस कार्रवाई की गंभीरता को दर्शाती हैं –
₹48,000 नगद
04 चारपहिया वाहन
13 मोटरसाइकिलें
06 नई ताश की गड्डियाँ
तिरपाल, चटाइयाँ और अन्य जुआ सामग्री
जब्त कारों में एमपी और यूपी नंबर प्लेट वाली गाड़ियाँ शामिल हैं, जबकि एक नई स्विफ्ट कार बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की पाई गई।
अन्य फरार जुआरियों की तलाश जारी
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बिरजू ठाकुर, मंगल श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव और वनवारी लाल श्रीवास्तव सहित कई लोग उनके साथ जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने इन नामों को भी जांच में शामिल कर लिया है, जबकि 15–16 अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।
सख्त निर्देशों के तहत कार्रवाई
एसपी शिवपुरी अमन सिंह राठौर ने जिले में अवैध गतिविधियों—शराब, जुआ, सट्टा और अवैध हथियारों—पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्हीं के निर्देशों के तहत एएसपी संजीव मुले के मार्गदर्शन में यह छापेमारी की गई।
पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u