रिपोर्ट – राजू अतुलकर
राजस्थान | अंजार ढाणी में आयोजित स्मृति दिवस कार्यक्रम में इस वर्ष मंडीदीप से पहुंचे समाजजनों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ा दिया। समाज और परंपरा के प्रति इनकी निष्ठा को देखते हुए आयोजन समिति ने मंच से इन सभी का विशेष सम्मान किया।

मंच पर जिन गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, उनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे –
रमेश पाल, कैलाश पाल, मनक पाल, रमेश पाल (वरिष्ठ), लीला किशन पाल, सुनील पाल, हरिओम पाल, अशोक पाल, सुरेश पाल, झुम्मक पाल, जीवन पाल, मान सिंह, दिनेश, राकेश पाल और करतार पाल।
इन सभी सदस्यों को पारंपरिक शॉल, साफा एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति ने कहा कि मंडीदीप से समाजजनों की यह सक्रिय भागीदारी समाजिक एकता और सांस्कृतिक जुड़ाव का मजबूत संदेश देती है।
समाज में एकता और परंपरा के संरक्षण का मजबूत संदेश

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन केवल श्रद्धा के प्रतीक नहीं, बल्कि समाज की जड़ों को मजबूत करने वाली प्रेरणा भी हैं। युवा पीढ़ी के सामने अपने इतिहास और परंपराओं को सही रूप में प्रस्तुत करने के लिए मंडीदीप से पहुंचे प्रतिनिधियों ने जिस उत्साह के साथ सहभागी बनकर उदाहरण प्रस्तुत किया, वह समाज के लिए सराहनीय है।
फरवरी में सांभर में होगा अगला बड़ा आयोजन
व्यवसायी एवं सामाजिक सरोकार रखने वाले लीलाकिशन पाल(कल्लू भाई) ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन समिति ने घोषणा की कि अगला भव्य कार्यक्रम फरवरी माह में सांभर में आयोजित किया जाएगा। इसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा सहित कई राज्यों से बड़ी संख्या में समाजजन जुटने की उम्मीद है। समिति की ओर से बताया गया कि सांभर का आयोजन अधिक विस्तृत, पारंपरिक और ऐतिहासिक प्रेजेंटेशन के साथ होगा, जिसमें नई पीढ़ी को जोड़ने के लिए विशेष सत्र भी रखे जाएंगे।
मंडीदीप से पहुंचे प्रतिनिधियों के सम्मान ने कार्यक्रम में एक नई ऊर्जा और उत्साह भर दिया। समाज के वरिष्ठजनों ने इसे “एकता और संस्कारों की शक्ति” बताया और उम्मीद जताई कि आने वाले आयोजनों में भी समाजजन इसी भावना के साथ अपनी परंपरा और गौरव की विरासत को आगे बढ़ाते रहेंगे।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल





