ओबीसी समाज का प्रहार : पाखंडी बाबा आनंद स्वरूप और एडवोकेट अनिल मिश्रा के खिलाफ बामौरकलां में उबाल

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | ओबीसी समाज के गौरव और स्वाभिमान को ठेस पहुँचाने वाले बयानों के खिलाफ आज बामौरकलां में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ। ओबीसी महासभा संगठन के बैनर तले सैकड़ों समाजजन, युवा शक्ति और सामाजिक संगठनों के सदस्य एकजुट होकर सड़कों पर उतर आए।
विरोध की शुरुआत स्थानीय बस स्टैंड से रैली निकालकर की गई, जो नारेबाज़ी करते हुए बामौरकलां थाने पहुंची। वहाँ पर उपस्थित जनसमूह ने पाखंडी बाबा आनंद स्वरूप और एडवोकेट अनिल मिश्रा के पुतले दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए दोनों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि —“उत्तराखंड के बाबा आनंद स्वरूप ने न केवल 27% आरक्षण का विरोध किया बल्कि ओबीसी समाज के गौरव, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी को ‘कैंसर’ तक कह दिया। यह बयान न सिर्फ मुख्यमंत्री का, बल्कि पूरे पिछड़ा वर्ग समाज का घोर अपमान है।”
इसी क्रम में उन्होंने यह भी कहा कि ग्वालियर के एडवोकेट अनिल मिश्रा ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की थी, जो असहनीय है।
वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि —
“यह आंदोलन सिर्फ विरोध नहीं बल्कि ओबीसी स्वाभिमान की हुंकार है। जो हमारे अधिकारों, हमारे नेता और हमारे बाबा साहेब का अपमान करेगा, उसका सामाजिक बहिष्कार और लोकतांत्रिक प्रतिकार निश्चित है।”
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा वर्ग मौजूद रहा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ, परन्तु ओबीसी समाज ने स्पष्ट कर दिया कि वे किसी भी तरह के अपमान को अब बर्दाश्त नहीं करेंगे।
समाजसेवी महेश डोंगर ने बताया कि –
उत्तराखंड के तथाकथित बाबा आनंद स्वरूप मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा ओबीसी को 27% आरक्षण देने की घोषणा का विरोध कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भड़काऊ व अपमानजनक बयान दे रहे हैं।
एडवोकेट राजेंद्र सिंह लोधी, ओबीसी महासभा जिलाध्यक्ष ने कहा कि –
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अनिल मिश्रा पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव सभी वर्गों को साथ लेकर चल रहे हैं, लेकिन कुछ तुच्छ मानसिकता के लोग समाज में वैमनस्य फैलाने का काम कर रहे हैं।
ओबीसी समाज सिर्फ अपने संवैधानिक अधिकारों की मांग कर रहा है, किसी से शत्रुता नहीं चाहता, लेकिन अपमान का विरोध जरूर करेगा।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!