रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी/अशोकनगर – धर्म के नाम पर बढ़ते व्यापार और शिथिलाचार को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (AIJA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने कहा कि अब समय आ गया है जब सच्चे संतों के मार्गदर्शन में धर्म की मूल भावना को पुनर्जीवित किया जाए।
अशोकनगर में विराजमान परम पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्री सुधा सागरजी महाराज के सानिध्य में आयोजित पत्रकारों के इस महाकुंभ में देशभर से जैन पत्रकार शामिल हुए।
हार्दिक हुंडिया ने कहा —
“जब महाराजा वर्धमान कुमार सब कुछ त्यागकर भगवान महावीर बने थे, तब उनके नाम से व्यापार क्यों हो? धर्म के नाम पर जो गलत प्रवृत्तियाँ चल रही हैं, उन्हें रोकने के लिए हमें संतों का सहयोग चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि जैन समाज को संप्रदायवाद से ऊपर उठकर एकता का परिचय देना होगा —
“मैं श्वेतांबर हूं, मैं तेरापंथी हूं, मैं दिगंबर हूं, मैं स्थानकवासी हूं — परंतु सबसे पहले मैं ‘जैन’ हूं। जब धर्म और भगवान महावीर के सिद्धांतों की बात आती है, तब सभी एक हो जाएं — यही सच्ची साधना है।”
इस अवसर पर AIJA की ओर से पूज्य सुधा सागरजी महाराज को ‘राष्ट्रीय संत’ की पदवी भव्य गाजे-बाजे और शोभायात्रा के साथ प्रदान की गई। यह सम्मान राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया, सांसद डॉ. लता वानखेड़े, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ‘आदित्य’, मध्यप्रदेश राज्य अध्यक्ष राजीव सैनानी और बड़ी संख्या में उपस्थित पत्रकारों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
पत्रकार समाज का दर्पण — सांसद डॉ. लता वानखेड़े
अपने संबोधन में सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने कहा —
“यह केवल सम्मेलन नहीं, बल्कि विचार और मूल्यों पर आधारित पत्रकारिता का महोत्सव है। पत्रकार समाज का दर्पण होता है। उसकी दृष्टि सत्य और समर्पण की होती है। संविधान ने जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी है, उसका सच्चा उपयोग अगर कोई करता है तो वह पत्रकार करता है।”
शिथिलाचार पर कलम से चोट करते हैं हार्दिक हुंडिया — प्रदीप जैन आदित्य
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ‘आदित्य’ ने कहा कि जहां भी शिथिलाचार दिखाई देता है, वहां हार्दिक हुंडिया की कलम सबसे पहले उठती है। उन्होंने कहा —
“आज मीडिया में 85% नकारात्मक खबरें होती हैं, लेकिन समाज को सकारात्मक दिशा देने की जिम्मेदारी पत्रकारों की है। पत्रकार कलम के जादूगर हैं, और यह सम्मेलन उनके भीतर वही चेतना जगाता है।”
‘जैन दर्शन एक्सप्रेस’ चैनल का शुभारंभ एवं महिला संगठन का गठन
कार्यक्रम में ‘जैन दर्शन एक्सप्रेस’ चैनल का उद्घाटन सांसद डॉ. लता वानखेड़े, पूर्व मंत्री प्रदीप जैन, AIJA अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया और राजीव जैन ने संयुक्त रूप से किया।
इसी अवसर पर AIJA महिला पत्रकार संगठन का भी गठन किया गया, जिसमें लगभग 25 महिला पत्रकारों ने शपथ ग्रहण की।
राजीव सैनानी को मिला ‘AIJA रत्न’ सम्मान
मध्य प्रदेश के राज्य अध्यक्ष राजीव सैनानी को संगठन में सक्रिय भूमिका और पत्रकारिता के प्रति समर्पण के लिए ‘AIJA रत्न’ सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान पूज्य सुधा सागरजी महाराज की निश्रा में सांसद लता वानखेड़े, पूर्व मंत्री प्रदीप जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया और सैकड़ों पत्रकारों की मौजूदगी में प्रदान किया गया।
संत सुधा सागरजी का संदेश : “कलम के माध्यम से देश का भाग्य लिखा जा सकता है”
पूज्य सुधा सागरजी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा – “पत्रकारिता केवल पेशा नहीं, बल्कि एक तप है। कलम के माध्यम से देश का भाग्य लिखा जा सकता है। जब पत्रकार सच्चे मन से समाजहित में लिखते हैं, तब समाज में परिवर्तन स्वतः आता है।”
इस भव्य आयोजन में मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित शिवपुरी जिले से बड़ी संख्या में पत्रकारों ने उपस्थिति दर्ज कराई। आयोजन के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि धर्म के नाम पर हो रहे शिथिलाचार और आडंबर को समाप्त कर, सत्य, अहिंसा और संयम पर आधारित पत्रकारिता को नई दिशा दी जाएगी।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
50