कोहेफिजा पुलिस की बड़ी कामयाबी — शातिर चोर गिरफ़्तार, 1.50 करोड़ की ज्वैलरी बरामद ,सोनें के गहनों से लेकर मोबाइल तक बरामद

SHARE:

भोपाल। राजधानी की कोहेफिजा थाना पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए शातिर चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब ₹1.50 करोड़ कीमती सोने के गहने, मोबाइल फोन और चांदी के सिक्के बरामद किए गए हैं।

घटना का विवरण

दिनांक 29 सितंबर 2025 को फरियादी कमल शोभानी निवासी ओम नगर हलालपुरा कोहेफिजा ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पड़ोसी आनंद पराशर के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने ज्वैलरी चोरी कर ली है। शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 592/2025 धारा 331(4), 305(A) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।

पुलिस की रणनीति और जांच

शहर में बढ़ रही चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए
पुलिस आयुक्त भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत
डीसीपी जोन-3 अभिनव चौकसे,
डीसीपी क्राइम अखिल पटेल,
एडिशनल डीसीपी जोन-3 शालिनी दीक्षित,
एडिशनल डीसीपी क्राइम शैलेन्द्र सिंह चौहान
के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। एसीपी शाहजहानाबाद  अनिल वाजपेयी के निर्देशन में टीआई कोहेफिजा कृष्ण गोपाल शुक्ला, क्राइम ब्रांच और थाना कोहेफिजा की टीमों ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और PSTN डेटा विश्लेषण के बाद संदिग्ध मोबाइल नंबर्स की पहचान की गई, जिनके आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

रवि विश्वकर्मा उर्फ निक्की पिता आत्माराम विश्वकर्मा (30 वर्ष) निवासी सुभाष नगर, डायमंड स्कूल के पास, भोपाल
कब्जे से बरामद सोने के गहनों की कीमत लगभग ₹1.30 करोड़
महिला आरोपी (नाम गोपनीय)
कब्जे से बरामद गहने और 2 मोबाइल फोन, कुल मूल्य लगभग ₹20 लाख

फरार आरोपी

देवू उर्फ देवाशीष शर्मा, निवासी सप्तज्ञान नगर छोला (वर्तमान में केंद्रीय जेल भोपाल में निरुद्ध)
अंकित तिवारी, निवासी सुभाष नगर, मूल निवासी मकरोनिया सागर
अज्जू उर्फ अजय शाक्य, निवासी सुभाष नगर, मूल पता रायबरेली (उत्तर प्रदेश)

बरामद मसरूका

सोने के गहने – लगभग 1250 ग्राम
मोबाइल फोन – 4 नग
चांदी के सिक्के – 3 नग
कुल मूल्य: ₹1,50,00,000 (एक करोड़ पचास लाख रुपये)

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

थाना कोहेफिजा एवं क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम का विशेष योगदान रहा —
टीआई कृष्ण गोपाल शुक्ला, उनि उपेंद्र सिंह, उनि संजीव धाकड़, उनि सूरज रंधावा,
सउनि अनिल तिवारी, प्रआर बीरबल, प्रआर दिलीप, प्रआर विनोद, प्रआर आलोक तिवारी, प्रआर आशा साहू, प्रआर विजेंद्र राजपूत,
प्रआर निर्मेश त्रिपाठी, प्रआर दुर्गविजय, प्रआर सतीश यादव,आर आलीशान, आर आकाश श्रीवास्तव, मआर गायत्री सहित पूरी टीम ने
मिलकर इस केस को सुलझाने में उत्कृष्ट कार्य किया।
कोहेफिजा पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई से राजधानी में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें
SURAJ MEHRA
Author: SURAJ MEHRA

साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!