रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | गांधी जयंती के अवसर पर जनपद पंचायत पिछोर की सभी ग्राम पंचायतों में 02 अक्टूबर को ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत सेमरी में भी ग्राम सभा हुई। कार्यक्रम के दौरान पिछोर एसडीएम श्रीमती ममता शाक्य अचानक सभा स्थल पर पहुंचीं और पंचायत की गतिविधियों का जायजा लिया।
सभा में सचिव अजब सिंह लोधी द्वारा ग्रामीणों की ओर से विकास कार्यों, निर्माण प्रस्तावों और समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान कई गंभीर मुद्दे भी सामने आए। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व सरपंच बृजेन्द्र योगी और तत्कालीन सचिव अशोक शर्मा द्वारा विकास कार्यों की राशि आहरित कर ली गई, लेकिन अधिकांश कार्य अधूरे छोड़ दिए गए।
अधूरे कार्यों की सूची
बलखंडी माता मंदिर के पास 7 लाख 20 हजार रुपए की लागत से स्वीकृत सांस्कृतिक मंच अधूरा पड़ा है और जो निर्माण हुआ है, वह भी जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है।
एक आंगनवाड़ी भवन अधूरा छोड़ दिया गया है, जिसकी राशि निकाली जा चुकी है। यह भवन अब असामाजिक तत्वों, शराबियों और जुआरियों का अड्डा बना हुआ है। फिलहाल आंगनबाड़ी किसी सामुदायिक भवन में संचालित हो रही है, जो स्वयं जर्जर हालत में है और किसी भी हादसे को आमंत्रित कर सकता है।
डहार (रतनपुर) में लगभग 6 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत सीसी सड़क निर्माण अधूरा पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि अब इस स्थल पर नई सीसी सड़क भी स्वीकृत नहीं हो रही है।
इसके अलावा ग्राम सभा में एक शिकायती प्रस्ताव भी आया, जिसमें एक ग्रामीण के घोड़े के व्यवसाय को पंचायत स्थल से हटाने और उस जगह की साफ-सफाई की मांग की गई।
योजनाओं की जानकारी और प्रचार
सभा के दौरान सचिव अजब सिंह ने किसानों को भावांतर योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोयाबीन फसल विक्रय के लिए 03 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक किसानों का पंजीयन कराया जाएगा। पंजीकृत किसान 24 अक्टूबर से 15 जनवरी तक अपनी फसल मंडियों में विक्रय कर सकेंगे।
वहीं एसडीएम ममता शाक्य ने किसानों और ग्रामीणों को ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के महत्व और इसके लाभ के बारे में विस्तार से बताया।
ग्रामीणों ने उठाए गंभीर सवाल
सभा में सरपंच श्रीमती ममता अहिरवार की मौजूदगी में ग्रामीणों ने कई स्थानीय मुद्दे भी रखे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत कार्यालय में उपलब्ध कंप्यूटर और अन्य सामग्री का रोजगार सहायक द्वारा निजी उपयोग किया जा रहा है। इस मामले में जनपद पंचायत को कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई।
साथ ही सहायक सचिव को हटाने और गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग भी जोरदार तरीके से उठाई गई।
सभा में आए मुद्दों पर एसडीएम ममता शाक्य ने तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधूरे कार्यों और अनियमितताओं की जांच कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि शासन की योजनाओं का लाभ पारदर्शी ढंग से सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाया जाएगा।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
87