रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप | औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में संचालित प्रमुख स्वास्थ्य संस्था सांई हॉस्पिटल में मंगलवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आयुष्मान भारत व प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जय) के अंतर्गत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ।
सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले इस शिविर में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे और विभिन्न रोगों की जांच कराई। खासतौर पर महिलाएं, बुजुर्ग तथा औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत श्रमिक इस अवसर पर अधिक संख्या में लाभान्वित हुए।
हॉस्पिटल संचालक डॉ. राकेश तिवारी ने बताया कि शिविर के दौरान महिला रोग, हृदय रोग एवं ब्लड प्रेशर, जनरल मेडिसिन, शुगर, बाल एवं शिशु रोग से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों का मुफ्त में स्वास्थ्य परीक्षण किया।
शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर.के. तिवारी, डॉ. अनुराग गौर, डॉ. निधि अग्रवाल, डॉ. मोहित जैन, डॉ. विद्याकांत पांडे एवं डॉ. एम. खान ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
नगरवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से न केवल आमजन को स्वास्थ्य सुविधा मिलती है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। वहीं, औद्योगिक श्रमिकों ने भी शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे अपने लिए बेहद उपयोगी बताया।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा कि नियमित स्वास्थ्य परीक्षण से कई गंभीर बीमारियों की समय पर पहचान की जा सकती है। उन्होंने लोगों से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की अपील भी की।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
53